scriptकोटा-जयपुर के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन | Exam special train will run between Kota-Jaipur | Patrika News
कोटा

कोटा-जयपुर के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से आरएएस और अधिनस्थ सेवा अधिकारी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोटा से जयपुर और जयपुर से कोटा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन कोटा से 26 अक्टूबर को और जयपुर से 27 अक्टूबर को 1-1 ट्रिप चलाई जाएगी।

कोटाOct 25, 2021 / 11:30 pm

Jaggo Singh Dhaker

indian railway

indian railway

कोटा. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस और अधिनस्थ सेवा अधिकारी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोटा से जयपुर और जयपुर से कोटा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन कोटा से 26 अक्टूबर को और जयपुर से 27 अक्टूबर को 1-1 ट्रिप चलाई जाएगी। परीक्षा स्पेशल ट्रेन में मेल एक्सप्रेस अनारक्षित श्रेणी का किराया लगेगा। गाड़ी संख्या 09819 कोटा से जयपुर 26 अक्टूबर को रात्रि 7.45 बजे प्रस्थान करके, लाखेरी से 8.30 बजे, इंद्रगढ़ से 8.45 बजे, सवाईमाधोपुर से रात्रि 9.35 बजे प्रस्थान करके, वनस्थली निवाई से 10.32 बजे, दुर्गापुरा से 11.28 बजे प्रस्थान करके मध्यरात्रि में 11.55 बजे जयपुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09820 जयपुर-कोटा 27 अक्टूबर को मध्यरात्रि में जयपुर से 12.30 बजे रवाना होकर, दुर्गापुरा से 12.43 बजे, वनस्थली निवाई से 1.39 बजे, सवाईमाधोपुर से तड़के 4.20 बजे, इंद्रगढ़ से 4.47 बजे, लाखेरी से 5.00 बजे प्रस्थान करके कोटा जंक्शन पर सुबह 6.10 बजे पहुंचेगी।
मुंबई सेंट्रल और बनारस के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर बढ़ते यात्री यातायात के कारण 27 अक्टूबर से लेकर 19 नवम्बर के मध्य मुंबई सेंट्रल-बनारस-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित रहेगी तथा दोनों दिशाओं में 4-4 फेरे चलेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 09183 मुंबई सेंट्रल से 27 अक्टूबर, 3 नवम्बर, 10 नवम्बर और 17 नवम्बर को मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक बुधवार रात्रि 11 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन गुरुवार को दोपहर 12.20 बजे कोटा आकर 12.25 बजे कोटा से प्रस्थान करेगी।
इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 09184 बनारस से मुंबई सेंट्रल 29 अक्टूबर, 5 नवम्बर, 12 नवम्बर और 19 नवम्बर को बनारस से शाम 7.30 बजे प्रस्थान करके शाम 4.20 बजे कोटा और रविवार को सुबह 7.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो