
कोटा दक्षिण विधायक के परिजनों को हुआ स्वाइन फ्लू
स्वाइन फ्लू का शिकार होने के बाद मांडलगढ़ की विधायक कीर्ति कुमारी की मृत्यु हो गई। वह कोटा के एक निजी अस्पताल में तीन घंटे तक भर्ती रहीं थी। इसी दौरान हुई जांच में स्वाइन फ्लू की बीमारी पकड़ में आई थी। अस्पताल में कीर्ति कुमारी से मिलकर घर लौटे कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा की पत्नी और भतीजे भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए। हालांकि कीर्ति कुमारी से मिलने के बाद विधायक का परिवार स्वाइन फ्लू की चपेट में आया है, इस बात से संदीप शर्मा ने इन्कार किया है।
Read More: हैंगिंग ब्रिजः बेकार नहीं गई इनकी आहूति
मांडलगढ़ विधायक से मिलकर लौटे थे
शनिवार को मांडलगढ़ विधायक कीर्ति कुमारी से अस्पताल में मिलकर गए कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा के परिजनों की रविवार को तबीयत खराब हो गई। इसके बाद पत्नी गीता शर्मा, भतीजे शंशाक, भतीजी शुभि शर्मा और निजी सचिव कुलदीप को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने पूरे परिवार के साथ स्वाइन फ्लू की जांच करवाई। जांच में विधायक की पत्नी गीता शर्मा व भतीजे शशांक को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। संदीप शर्मा के परिवार में यह संक्रमण मांडलगढ़ विधायक से फैला है इस बात से उन्होंने इन्कार करते हुए कहा कि यदि ऐसा होता तो सबसे पहले मुझे स्वाइनफ्लू होता।
कोटा से रैफर की गईं थी मांडलगढ़ विधायक
मांडलगढ़ विधायक कीर्ति कुमारी शनिवार को कोटा में निजी अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराने आईं थीं। श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियदर्शी शर्मा व फिजिशयन डॉ.यशस्वी गौतम ने विधायक की स्वास्थ्य जांच की थी। जहां उनके फैंफड़ों में इन्फेक्शन निकला और जांच कराने पर स्वाइन फ्लू के लक्षण भी मिले। जिस पर उन्हें टेमीफलू दवा दी गई। करीब तीन घंटे बाद विधायक को जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। जहां उनकी मृत्यु हो गई। कोटा में फिलहाल नौ लोगों को स्वाइनफ्लू पॉजीटिव पाया गया है।
Updated on:
29 Aug 2017 11:06 am
Published on:
29 Aug 2017 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
