10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मांडलगढ़ विधायक से मिल कर लौटे थे कोटा दक्षिण विधायक की पत्नी और भतीजे को हुआ स्वाइन फ्लू

कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा की पत्नी और भतीजे स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए। उनका घर पर इलाज चल रहा है।

2 min read
Google source verification
Swine Flu, Kota South MLA, Sandeep Sharma, MLA Sandeep Sharma, Rajasthan MLA, MLA Suffering from Swine Flu, Swine Flu, Dengue,  Medical Department Rajasthan,  Medical College Kota, MBS Hospital Kota, Swine Flu in Kota, Dengue in Kota, Kota News, Kota Patrika, Patrika News, Rajasthan Patrika

कोटा दक्षिण विधायक के परिजनों को हुआ स्वाइन फ्लू

स्वाइन फ्लू का शिकार होने के बाद मांडलगढ़ की विधायक कीर्ति कुमारी की मृत्यु हो गई। वह कोटा के एक निजी अस्पताल में तीन घंटे तक भर्ती रहीं थी। इसी दौरान हुई जांच में स्वाइन फ्लू की बीमारी पकड़ में आई थी। अस्पताल में कीर्ति कुमारी से मिलकर घर लौटे कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा की पत्नी और भतीजे भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए। हालांकि कीर्ति कुमारी से मिलने के बाद विधायक का परिवार स्वाइन फ्लू की चपेट में आया है, इस बात से संदीप शर्मा ने इन्कार किया है।

Read More: हैंगिंग ब्रिजः बेकार नहीं गई इनकी आहूति

मांडलगढ़ विधायक से मिलकर लौटे थे

शनिवार को मांडलगढ़ विधायक कीर्ति कुमारी से अस्पताल में मिलकर गए कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा के परिजनों की रविवार को तबीयत खराब हो गई। इसके बाद पत्नी गीता शर्मा, भतीजे शंशाक, भतीजी शुभि शर्मा और निजी सचिव कुलदीप को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने पूरे परिवार के साथ स्वाइन फ्लू की जांच करवाई। जांच में विधायक की पत्नी गीता शर्मा व भतीजे शशांक को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। संदीप शर्मा के परिवार में यह संक्रमण मांडलगढ़ विधायक से फैला है इस बात से उन्होंने इन्कार करते हुए कहा कि यदि ऐसा होता तो सबसे पहले मुझे स्वाइनफ्लू होता।

Read More: राष्ट्र को आज समर्पित होगा हैंगिंग ब्रिज, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

कोटा से रैफर की गईं थी मांडलगढ़ विधायक

मांडलगढ़ विधायक कीर्ति कुमारी शनिवार को कोटा में निजी अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराने आईं थीं। श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियदर्शी शर्मा व फिजिशयन डॉ.यशस्वी गौतम ने विधायक की स्वास्थ्य जांच की थी। जहां उनके फैंफड़ों में इन्फेक्शन निकला और जांच कराने पर स्वाइन फ्लू के लक्षण भी मिले। जिस पर उन्हें टेमीफलू दवा दी गई। करीब तीन घंटे बाद विधायक को जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। जहां उनकी मृत्यु हो गई। कोटा में फिलहाल नौ लोगों को स्वाइनफ्लू पॉजीटिव पाया गया है।