1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में प्रसिद्ध देवी मंदिर

नवरात्र के उपलक्षय में कोटा के देवीय मंदिरो पर एक नजर|

2 min read
Google source verification
temple

कोटा .

कोटा का दाढ़ देवी मंदिर
शैली में चूना-पत्थर से बने इस मंदिर को बारह कलात्मक खंभों का सहारा दिया गया है। मंदिर के सामने एक हौज है जिसमें जमीन के अंदर से पानी आता है। साल के दोनों नवरात्रों में यहां मेला लगता है जिसमे भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। यहां शिव तथा काल भैरव के भी मंदिर हैं।
दुर्गा जी के इस नाम के पीछे एक जनश्रुति चली आ रही है, कहते हैं एक बार कोटा के राजा उम्मेद सिंह की दाढ़ में भयंकर दर्द उठा।

Read More :विभागों की कार्यवाही : वसूला करोडो का आयकर, सीज किया ऑफिस
जमाने भर के इलाज करवाने पर भी उनका कष्ट कम नहीं हुआ तो उन्होंने इसी मंदिर में जा माँ दुर्गा देवी की पूजा-अर्चना की जिससे उनका रोग ख़त्म हो गया। तब उन्होंने एक और मंदिर का निर्माण करवा इस मंदिर की प्रतिमा को नए मंदिर में स्थापित करना चाहा पर उनकी लाख कोशिशों के बावजूद मूर्ति टस से मस नहीं हुई। इसे माँ की इच्छा समझ, उन्हें वहाँ से हटाने की कोशिश छोड़, वहीँ यथावत उनकी पूजा होती आ रही है।

Read More :स्वच्छता एक्सीलेंसी अवार्ड से नवाजा जायेगा कोटा की महिलाओं को
जगतमाता मंदिर
शहर के बीच परकोटे के भीतर जगत माता मंदिर मर देवी के नौ रूप विराजित है | मंदिर में जगतमाता की प्रतिमा प्राचीन बतायी जाती है | कई श्रद्धालु मंदिर में मन्नतो के धागे बांधकर है |

Read More :चिकित्सा विभाग का तीन दिवसीय स्वास्थ्य दल आपके द्वार सघन अभियान शुरू

बीजासन माता मंदिर
कोटा में बीजासन माता का मंदिर कुन्हाड़ी में स्थित है | मान्यता है की बीजासन माता की परिक्रमा करते करते लोगो के हाथ पेरो की निशक्तता दूर हो जाती है |

करनी माता मंदिर

करनी माता के गुणगान व चमत्कार सुनकर उनकी आस्था बढाती गयी | मारवाड़ से करनी माता की मूर्ति बनवाकर यहाँ मंगवाई गयी ोे स्थापना की गयी |