20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान संघ की चेतावनी: लहसुन खरीद अवधि बढ़ाओ, नहीं तो देंगे धरना

शीघ्र विद्युत कनेक्शन देने व भारतीय किसान संघ के साथ सरकार के हुए समझौते को शीघ्र लागू करने की भी मांग की गई।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Jun 30, 2018

kisan sangh

किसान संघ की चेतावनी: लहसुन खरीद अवधि बढ़ाओ, नहीं तो देंगे धरना

कोटा. शुक्रवार को सुल्तानपुर में विजय हनुमान मन्दिर पर भारतीय किसान संघ की बैठक तहसील अध्यक्ष अखिलेश दाधीच की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें मुख्यअतिथि संघ के जिलाध्यक्ष गिरिराज चौधरी थे। बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया।

तहसील मंत्री शिवराज ने बताया कि बैठक में राज्य सरकार से पंजीकृत किसानों की लहसुन की पूरी खरीद करने तथा लहसुन खरीद अवधि बढ़ाने की मांग की गई। इसके साथ ही 31 मार्च 2018 तक डिमांड नोटिस वाले किसानों को शीघ्र विद्युत कनेक्शन देने व भारतीय किसान संघ के साथ सरकार के हुए समझौते को शीघ्र लागू करने की भी मांग की गई।

बैठक में जिला मंत्री देवीशंकर ने बताया कि यदि सरकार ने 1 जुलाई तक किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया और लहसुन खरीद अवधि नहीं बढ़ाई तो 2 जुलाई को किसान तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। बैठक में किसान संघ के कृष्णकुमार, संजय, हेमराज समेत कई मौजूद थे।



यहाँ किसानों को नहीं मिल रहा अनुदानित बीज
अरण्डखेड़ा क्षेत्र के दो दर्जन गांवों के किसानों को एक सप्ताह से निजी दुकानों पर सरकार की ओर से मिलने वाला अनुदान प्रमाणित बीज नहीं मिलने से किसान चक्कर लगा रहे हैं।

किसान रामसिंह अरलिया, जगन्नाथ मीणा किचलहेड़ा, नंदसिह गौड़ ने बताया कि सरकार की ओर से सोयाबीन का प्रमाणित बीज कैथून व कोटा में निजी दुकानों पर किसानों को नहीं देकर चहेतों को दिया जा रहा है।

जब गांव के किसान दुकान पर बीज लेने जाते हैं तो उन्हें प्रमाणित बीज खत्म होना बताकर लौटा दिया दिया जाता है। शुक्रवार को किसानों ने यह बीज सहकारी समितियों के माध्यम से बंटवाने की मांग की।


किया है बीज वितरित
प्रमाणित बीज कोटा में भामाशाह मंडी स्थित दो दुकानों से ही वितरित होता है। अब तक लाडपुरा तहसील के किसानों को 5 से 6 हजार किवटंल सोयाबीन, उडद का बीज वितरण किया जा चुका है। जैसे ही बीज आएगा तो किसानों को वितरित कर दिया जाएगा।
सुरेश सुमन, कृषि पर्यवेक्षक।