
सुल्तानपुर कस्बे में लहसुन खरीद बंद होने पर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करते किसान।
सुल्तानपुर. कस्बे में बाजार हस्तक्षेप योजनांतर्गत चल रहे लहसुन खरीद केंद्र पर अव्यवस्थाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बार-बार खरीद बन्द होने से किसान नाराज है। जबकि खरीद केंद्र की अव्यवस्थाएं दूर करने को लेकर जनप्रतिनिधि और मंडी प्रशासन दोनों ही गंभीर नहीं है। शनिवार को भी ऐसा ही कुछ मामला सामने आया।
लहसुन खरीद केंद्र पर माल का उठाव नहीं होने से खरीद बन्द हो गई। इससे किसान नाराज हो गए और मंडी गेट के बाहर आकर स्टेट हाइवे 70 कोटा-श्योपुर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। किसान सड़क के बीच बैठकर मंडी प्रसाशन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना मिलने पर एएसआई घनश्याम व्यास मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और किसानों से समझाइश की, लेकिन किसान नहीं माने। बाद में उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता करवाने और लहसुन खरीद केंद्र की अव्यवस्था दूर करने का आश्वासन देने पर किसान सड़क से हटे। इस दौरान 10 मिनट तक राजमार्ग बन्द रहा। जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। कोटा से ट्रक आने के बाद माल उठाव होने पर खरीद शुरू हो गई।
मनमर्जी का आरोप
किसान नंदकिशोर, जुगलकि शोर, राजेन्द्र व नेमीचंद, बाबूलाल बढ़ेरा, नसरु खान आदि ने खरीद अधिकारियों पर मनमर्जी का आरोप लगाया। उनका कहना था कि केन्द्र पर बिना किसी नम्बर व्यवस्था के प्रभावशाली किसानों का लहसुन पहले तौला जा रहा है जबकि वे चार दिनों से तुलवाई का इंतजार कर रहे हैं। वहीं पानी व छाया की व्यवस्था नहीं होने से परेशानी हो रही है।
कई बार प्रदर्शन
गौरतलब है कि कस्बे में लहसुन खरीद केंद्र शुरू होने के साथ ही अव्यवस्थाओं का आलम है। अब तक कई बार माल उठाव नहीं होने से खरीद बन्द हुई है और किसानों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया है। बावजूद इसके अव्यवस्थाएं दूर नहीं हुईं। खरीदे गए माल का नियमित उठाव नहीं होने से जगह के अभाव में लहसुन खरीद बार-बार बंद हो रही है। आक्रोशित किसान ११ मई, १३ मई, १५ मई, १८ मई, २४ मई एवं १ जून को भी सड़क पर उतरे थे।
अब तक खरीद
समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर १० मई से लेकर अब तक कुल ६८९ किसानों का २५ हजार ४०५ क्विंटल लहसुन खरीदा जा चुका है, लेकिन नियमित माल का उठाव नहीं होने से खरीद केन्द्र पर छह हजार कट्टों का उठाव शेष है। गौरतलब है कि सुल्तानपुर खरीद केन्द्र पर कुल ५ हजार २२४ किसानों ने लहसुन तुलवाई के लिए पंजीयन करवाया है।
हरसंभव सुविधा देने का प्रयास
लहसुन खरीद केन्द्र पर किसानों की सुविधा के लिए देर रात्रि तक खरीद करवा रहे हैं। जगह का अभाव होने व माल उठाव नहीं होने से व्यवस्था प्रभावित होती है, लेकिन हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। पानी व छाया की व्यवस्था मंडी प्रशासन की जिम्मेदारी है। फिर भी हम प्रयास कर रहे हैं।
महेश शर्मा, लहसुन खरीद केन्द्र प्रभारी,सुल्तानपुर
Published on:
10 Jun 2018 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
