8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mandi Peak Season: मंडियों में किसानों को करना पड़ रहा लंबा इंतजार, 3-3 दिन में हो रही घर वापसी

Ramganj Mandi Coriander Market: मंडी में प्रतिदिन 25 से 30 हजार बोरी तक का कारोबार किया जा सकता है। पूर्व में भी इतनी नीलामी में धनिया कारोबार हुआ है, लेकिन व्यापारी व किसान का सेतु कार्य करने वाले अधिकारी की स्थायी व्यवस्था नहीं होने से व्यवस्था सुधर नहीं रही।

4 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Mar 22, 2025

Mandi Latest News: विशिष्ट श्रेणी की धनिया मंडी में जिन्स बेचने आने वाले किसानों को माल बेचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। आवक के मुकाबले जिन्स की बिक्री नहीं होने से किसानों की तीन दिन में अपने घर वापसी हो रही है। यातायात व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाला पुलिस विभाग भी प्रतिदिन लगने वाले अव्यवस्थित जाम से लोगों को होने वाली दिक्क़तों से पल्ला झाड़ चुका है। कृषि उपज मंडी प्रशासन भी जैसा चल रहा है वैसा चलता रहे की परम्परा अपनाकर व्यवस्था में परिवर्तन करने का प्रयास नहीं कर रहा। इसका खामियाजा किसानों को प्रतिदिन भुगतना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : Mandi में छप्पर फाड़ आवक: 60,000 कट्टों में से 25,000 बोरी पहुंचा जीरा, अब 2 दिन इस मंडी में रहेगा अवकाश

अवस्था देखकर लोग प्रशासन को कोसने से नहीं चूक रहे। प्रतिदिन रात से प्रात: 10 बजे तक बनने वाले हालातों में सुधार करने का प्रयास तक नहीं किया जा रहा। रामगंजमंडी में किसान जिस दिन जिन्स लेकर यहां आते हैं उसको गेट बंद होने के कारण यार्ड में जगह नहीं मिलने पर सड़क पर वाहन खड़ा करना पड़ता है तो सैकड़ों वाहन चालकों को साबू मैदान में खड़ा करवा दिया जाता है। यहां से रात 11 बजे गेट खुलने पर किसान को मंडी में प्रवेश तो मिल जाता है लेकिन एक रात उसे मंडी परिसर में ही नीलामी नहीं आने पर बितानी पड़ती है। तीसरे दिन उसकी जिन्स बिकती है। इसके बाद व्यापारी से हिसाब किताब करके वह घर लौटता है।

नहीं सुधर रही व्यवस्था

मंडी में प्रतिदिन 25 से 30 हजार बोरी तक का कारोबार किया जा सकता है। पूर्व में भी इतनी नीलामी में धनिया कारोबार हुआ है, लेकिन व्यापारी व किसान का सेतु कार्य करने वाले अधिकारी की स्थायी व्यवस्था नहीं होने से व्यवस्था सुधर नहीं रही।

ऐसे दिखे हाल

मंडी में रेलवे स्टेशन से पंचमुखी जाने वाले रास्ते में पूरी सड़क पर जाम होने से मंदिर में शीतला माता की पूजा करने के लिए जाने वाली महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे स्टेशन चौराहे जाने वाला रास्ता भी इस दिन अवरुद्ध होने से रेलगाडी में यात्री बैठाने के लिए बाइक से आने वाले रिश्तेदारों को दूर छोड़ने की नौबत आई।

यह भी पढ़ें : नई फसलों के आते ही टूटे भाव, पिछले साल की तुलना में बेहतर साबित हो रही इस साल की फसल, जानें जौ के भाव

मंडी में जिन्स का यह रहा मिजाज

धनिया की बीस हजार बोरी के कारोबार में धनिया के भावो में कोई तेजी मंदी देखने को नहीं मिली। भावो मे स्थिरता रही।

जिन्स लेकर आने वाले वाहन भी नहीं निकल रहे : मंडी यार्ड में जिन्स खाली करने के लिए आने वाले वाहन भी यार्ड से बाहर नहीं निकलने से यार्ड का काफी हिस्सा जिसमे जिन्स खाली हो सकती है, वह अवरुद्ध हो रहा है। मंडी प्रशासन इस अव्यवस्था को नहीं सुधार रहा।

अभी बिक रहा बीस हजार बोरी प्रतिदिन

मंडी में चालीस हजार बोरी धनिया के हिसाब से आवक हो रही है, लेकिन नीलामी यार्ड में महज 20 हजार बोरी धनिया ही बिक रहा है। ऐसे ने आधी मंडी में धनिया जिन्स लेकर ढेरियों किनारे बैठने वाले किसानों को दूसरे दिन बारी का इंतजार करना पड़ता है।

अब इस ग्राउंड पर खड़े होंगे जिंसों से भरे वाहन, बिना टोकन चस्पे के नहीं मिलेगा प्रवेश

कृषि उपज मंडी समिति सभागार में पीक सीजन में कृषि जिन्सों की आवक को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी एवं प्रशासक कृषि उपज मण्डी समिति की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि 22 मार्च से कृषि उपज मंडी समिति के मुय मंडी प्रांगण में कृषि जिंस के आने वाले वाहनों को यातायात व्यवस्था सूचारू रखने हेतु नगर के नारायण टॉकीज चौराहे से ओवरब्रिज होते हुए खैराबाद मेला ग्राउण्ड में, उण्डवा तिराहे से बायपास होते हुए खैराबाद मेला ग्राउण्ड और मारवाड चौराहे से अण्डरपास होते हुए खैराबाद मेला ग्राउण्ड पर खड़े करने का निर्णय हुआ।

यह भी पढ़ें : ALERT: इन किसानों को नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, जल्द कर लें ये जरूरी काम

मेला ग्राउण्ड पर खडे वाहनों पर टोकन पुलिस द्वारा चस्पा किए जाएंगे। टोकन चस्पा करने का समय रात्रि 8 से 10 बजे तक रहेगा। वाहनों को प्रतिदिन रात्रि 12 बजे कृषि उपज मंडी समिति प्रागंण में प्रवेश दिया जाएगा। सचिव ने बताया कि खैराबाद मेला ग्राउण्ड से ओवरब्रिज होते हुए नारायण टॉकीज चौराहे से मंडी के गेट नं. 2 से प्रवेश दिया जाएगा। बिना टोकन वाले किसी भी वाहन को मंडी प्रांगण में प्रवेश नहीं मिलेगा। बैठक में कृषि उपज मंडी सचिव जवाहरलाल नगर व्यापार संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल कोषाध्यक्ष सुनील जैन सचिव योगेश दलाल सह सचिव लड्डू बैसला शामिल थे।