27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

जमीन पर ट्रांसफार्मर रखने वाले किसानों की अब खैर नहीं, जारी किए नोटिस

विद्युत निगम द्वारा कुंदनपुर क्षेत्र में इन दिनों खेतों में किसानों द्वारा जमीन पर रख रखे बिजली ट्रांसफार्मर का सर्वे करने का कार्य विभाग व फील्ड से सम्बंधित लाइनमैन द्वारा सर्वे करवाया जा रहा है।

Google source verification

कोटा. विद्युत निगम द्वारा कुंदनपुर क्षेत्र में इन दिनों खेतों में किसानों द्वारा जमीन पर रख रखे बिजली ट्रांसफार्मर का सर्वे करने का कार्य विभाग व फील्ड से सम्बंधित लाइनमैन द्वारा सर्वे करवाया जा रहा है। जिन किसानों के खेत पर ट्रांसफार्मर जमीन पर रखे है, उन्हें विद्युत निगम द्वारा नोटिस देकर जमीन से साढ़े पांच फीट ऊपर रखने के लिए पाबन्द किया जा रहा है। अगर फिर भी किसान उन्हें ऊंचे रखने के लिए मनमानी करता मिला तो उसका ट्रांसफार्मर जब्त कर कनेक्शन विच्छेद कर दिया जाएगा। विद्युत निगम के सहायक अभियंता प्रमोद यादव ने बताया कि अभी तक करीब 428 बिजली उपभोक्ताओं को नोटिस भेजकर उन्हें खेत में जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर को ऊंचाई पर रखने के लिए पाबन्द किया जा चुका है, फिर भी किसान नोटिस की अवहेलना करता मिला तो उसके खिलाफ निगम द्वारा कार्यवाही की जाएगी एवं किसान से उसका जुर्माना भी वसूला जाएगा।
ये है नियम
सहायक अभियंता प्रमोद यादव ने बताया कि किसान को ट्रांसफार्मर दिए जाने से पूर्व उसके खेत पर लाइनमैन द्वारा सर्वे करवाकर साढ़े पांच फीट ऊंचाई का पोडेशन देखा जाता है। उसी के बाद ही उसे ट्रांसफार्मर जारी किया जाता है, परन्तु किसान अपनी सुविधा को देखते हुए ट्रांसफार्मर ऊंचाई पर ना रखकर नीचे जमीन या पत्थर का अस्थाई चबूतरा बनाकर रख देता है।
हो सकते हैं हादसे
नीचे जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर से किसान को भी हानि पहुंच सकती है। वही आसपास विचरण करने वाले पशु भी उनकी चपेट में आकर मौत का ग्रास बन सकते है। ऐसे में उनकी ही सुरक्षा को देखते हुए निगम इस बार ट्रांसफार्मर ऊंचाई पर रखवाने के लिए सख्ती का रुख अपना रहा है।