
अरण्डखेड़ा. कोटा-सांगोद मुख्य सड़क पर मंगलवार को दोपहर दो बजे बालापुरा के समीप बस ने सामने से आ रही एक मोटर साइकिल को टक्कर मार दी जिसमें दीपपुरा निवासी रामलाल मालव (62) व उनके पिता गौबरीलाल मालव (85) की मौके पर ही मौत हो गई।
Read More: भारत बंद में घायल हुई जनशताब्दी, रद्द करनी पड़ी कोटा से चलने वाली तीन ट्रेनें
टक्कर के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। इससे मार्ग पर जाम लग गया। बाद में सूचना मिलने पर कैथून थानाधिकारी पुष्पेंद्र आड़ा मौके पर पहुंचे तथा भीड़ को हटाकर मार्ग खुलवाया। दोनों शवों को सामुदायिक केद्र कैथून ले जाकर पोस्टमार्टम के बाद शाम पांच बजे परिजनों को सौंप दिया। मृतकों का उनके पैतृक गांव दीपपुरा में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
मृतकों के परिजन चंद्रप्रकाश मालव ने बताया कि रामलाल मालव अपने पिता गौबरीलाल मालव के साथ मंगलवार सुबह कैथून में अपने रिश्तेदार के यहां तीये की बैठक में गए थे। दोपहर को वापस घर लौटते समय यह घटना हुई। गांव में एक साथ पिता-पुत्र के शव पहुंचने ही से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
हत्या की आरोपित पत्नी रिमांड पर
छबड़ा. पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसकी पत्नी को न्यायालय के आदेश पर पूछताछ व हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामदगी के लिए दो दिन के रिमांड पर सौंपा है। सीआई सुगन सिंह ने बताया कि रविवार सुबह कस्बे के गणेश नगर में लालजीराम कुमावत की आए दिन लड़ाई झगड़े से तंग आकर कुल्हाडी से हमला कर उसकी पत्नी कृष्णा बाई ने हत्या कर दी थी। आरोपित महिला को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया था।
लापता किशोरी दस्तयाब
भंवरगढ़. थाना क्षेत्र के बांसथूनी गांव से गत 12 मार्च को लापता हुई एक 14 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने शनिवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर से दस्तयाब किया है। एएसआई संपत राज वैष्णव ने बताया कि बांसथूनी निवासी एक महिला ने गत 12 मार्च को मामला दर्ज कराया था कि उसकी पुत्री को कोटा जिले के बड़ौद निवासी सोनू भगा ले गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश की तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर क्षेत्र से किशोरी को दस्तयाब किया। किशोरी के मंगलवार को धारा164 के बयान करवाए जाएंगे।
Published on:
03 Apr 2018 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
