20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाना चुराने पर पेट में घूंसे मारकर की साथी भिखारी की हत्या

आरकेपुरम थाना क्षेत्र स्थित खड़े गणेश मन्दिर परिसर में गत दिनों भिखारी कल्ला जोगी उर्फ कल्लू की हत्या उसके दो साथी भिखारियों ने ही की थी। कल्ला ने आरोपियों के पास रखा खाना चुरा लिया था। इसी बात को लेकर दोनों भिखारियों ने कल्लू के साथ डंडे, मुक्कों व कोहनी से मारपीट कर दी और भाग गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
खाना चुराने पर पेट में घूंसे मारकर की साथी भिखारी की हत्या

खाना चुराने पर पेट में घूंसे मारकर की साथी भिखारी की हत्या

आरकेपुरम थाना क्षेत्र स्थित खड़े गणेश मन्दिर परिसर में गत दिनों भिखारी कल्ला जोगी उर्फ कल्लू की हत्या उसके दो साथी भिखारियों ने ही की थी। कल्ला ने आरोपियों के पास रखा खाना चुरा लिया था। इसी बात को लेकर दोनों भिखारियों ने कल्लू के साथ डंडे, मुक्कों व कोहनी से मारपीट कर दी और भाग गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है।

शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि मंदिर परिसर में 28 दिसम्बर को भिखारी कल्ला जोगी उर्फ कल्लू का शव मिला था। इस मामले मेंं मर्ग दर्ज किया गया था। पुलिस उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा के निर्देशन में उप निरीक्षक राजेश कुमार ने अनुसंधान किया। अनुसंधान के बाद सामने आया कि कल्लू की हत्या मंदिर परिसर में ही रहकर भीख मांगने वाले आरोपी बंशी उर्फ चडा व बृजमोहन बैरवा ने की। बंशी और बृजमोहन दोनों गाने गाकर भीख मांगते हैं।

कल्लू ने बंशी व बृजमोहन की खाने की थैली चुरा ली थी। इसी बात को लेकर बंशी व बृजमोहन ने कल्लू से मारपीट की। उसके सिर पर डंडे से वार किया तथा पेट मेंं घूंसे व कोहनी से वार किए। कल्लू को बचाने एक अन्य भिखारी भी आया था, लेकिन आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और भाग गए। मंदिर परिसर में शव होने की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया था। पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि तिल्ली फटने से कल्लू की मौत हो गई।

इसके बाद प्रकरण में 1 जनवरी 2024 को पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। थानाधिकारी बाबूलाल रैगर मय टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम ने कई जगह पर दबिश दी। टीम ने बुधवार को भीलवाड़ा से प्रकरण में वांछित कोटा जिले के कनवास निवासी आरोपी बंशी उर्फ चडा व बृजमोहन बैरवा को गिरफ्तार किया। आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने 5-5 हजार रुपए इनाम घोषित किया हुआ था।