
Kota News: कुन्हाड़ी थाना इलाके में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को उसके पति को गिरफ्तार किया है। कोटा के कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि पति-पत्नी 4 जुलाई की रात को रजत सिटी बिल्डिंग के पीछे खाली जमीन पर एकसाथ शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों में दामाद और बेटी को लंबे समय से साथ रखने की बात को लेकर झगड़ा हो गया।
इस दौरान महिला के पति मुकेश (35) ने पत्नी रानीबाई के सिर पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मामले में रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इस पर सबूतों के आधार पर पुलिस ने मुकेश की तलाश शुरू की, लेकिन खानाबदोश जिंदगी जी रहा मुकेश पकड़ में नहीं आ रहा था। शुक्रवार को पुलिस ने उसे कोटा से गिरफ्तार किया।
Published on:
20 Jul 2024 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
