Smriti Van: शहर में देवली अरब रोड पर राड़ी के बालाजी मंदिर के पीछे स्मृति वन में रविवार दोपहर 11 बजे झाडिय़ों में आग लग गई। आग देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में फैल गई। सूचना पर पहुंची दमकलों ने आग बुझाने का काम शुरू किया जो शाम 5 बजे तक भी जारी रहा। आग बुझाने में वन विभाग की टाम भी लगी हुई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। आग से पेड़-पौधे जल गए।
यह भी पढ़ें: मल्टीस्टोरी में आग से मची अफरा तफरी, फ्लेटों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
4 दमकलें लगा चुकी एक दर्जन से ज्यादा फेरे लगाए
कोटा दक्षिण के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि दोपहर 12 बजे आग लगने की सूचना पर मौके पर 3 दमकलें भेजी गई। वन विभाग ने एक दमकल डीसीएम से मंगवा ली थी। आग झाडिय़ों में लगी और घास फूस में लगकर चारों तरफ फैल गई। शाम 5 बजे तक दमकलों ने एक दर्जन से ज्यादा फेरे लगाए। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है लेकिन अभी भी कुछ पेड़ों के ठूंठ सुलग रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Multi Story Fire: हैड कांस्टेबल की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
32 हैक्टेयर में फैला है स्मृति वन
स्मृति वन में आमजन अपने परिजनों की स्मृति अथवा अन्य किसी यादगार मौके पर फव्वारे, पेड़ पौधे व बैंच लगवा सकते थे। शहर के कई स्वयंसेवी संस्थाओं व लोगों ने यहां बड़ी संख्या में पौधारोपण किया था। इसी साल मई में भी आग लग गई थी जो दिन में बुझ पाई थी। उस समय भी पेड़ों पौधा का काफी नुकसान हुआ था। अब दोबारा फिर आग लग गई।
यह भी पढ़ें: Tiger Attack: पैर के घाव पर दवा स्प्रे कर लौटते समय बाघ ने किया हमला, केयरटेकर की मौत
2 हजार से ज्यादा पेड़ पौधे जले
स्मृति वन में कब्रिस्तान से पम्प हाउस तक करीब 7 हैक्टेयर में आग लगने से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां वन विभाग की और से करीब 1500 पौधे लगाए गए थे और पुराने पेड़ भी थे। ऐसे में आग से करीब 2 हजार से ज्यादा पेड़ पौधे पूरी तरह नष्ट हो गए।
यह भी पढ़ें: Mandi News: उत्पादन कम, मांग ज्यादा होने से उड़द के भावों में उछाल
आग के कारणों का पता नहीं चल पाया
आग करीब 11 बजे लगी। आग कैसे लगी इसका कोई पता नहीं चल पाया है। इन दिनों स्मृति वन में सूखी घास काफी है ऐसे में हो सकता है किसी ने तिली जलाकर फैंक दी हो। शार्ट सर्किट जैसा कोई मामला भी नहीं है। आग से करीब 2 हजार पेड़ जल गए। -मनुबाला, वन रक्षक, मंडल वन