20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

accident in kota : सिलेण्डर बदला था, गैस हुई लीक और भभकी आग, तीन बच्चियां झुलसी

एमबीएस अस्पताल के बर्न वार्ड में चल रहा बालिकाओं का उपचार

less than 1 minute read
Google source verification
accident in kota : सिलेण्डर बदला था, गैस हुई लीक और भभकी आग, तीन बच्चियां झुलसी

accident in kota : सिलेण्डर बदला था, गैस हुई लीक और भभकी आग, तीन बच्चियां झुलसी

कोटा. कैथूनीपोल थाना क्षेत्र के रेतवाली में सोमवार सुबह एक कमरे में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेण्डर ने आग पकड़ ली। इससे कमरे में आग लगने से तीन बच्चियां झुलस गई। उन्हें एमबीएस अस्पताल के बर्न बार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

रेतवाली में संग्राम सिंह हाड़ा उसकी पत्नी मनोरमा व तीन बच्चियों के साथ किराये के एक कमरे में रहता है। संग्राम ने बताया कि उसकी पत्नी सोमवार सुबह 8. 30 बजे करीब गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। तभी गैस सिलेण्डर खत्म हो गया। ऐसे में मनोरमा ने संग्राम सिंह से सिलेण्डर बदलने को कहा था। संग्राम सिंह दूसरा सिलेण्डर लाया और बदल दिया। इसके बाद मनोरमा ने जैसे ही चूल्हा जलाया, सिलेण्डर ने आग पकड़ ली। अचानक लगी आग से दोनों घबरा गए और दूर हटे। लेकिन तब तक तो आसपास रखे कपड़े व अन्य सामनों ने आग पकड़ ली और पलंग पर सो रही तीन बच्चियों तक आग पहुंच गई। आग की चपेट में आने से तीनों बच्चियां गनिष्का (8), खुश्मिता उर्फ खुशी (डेढ़ साल) व कनिष्का (3) झुलस गई। परिजन उन्हें तत्काल एमबीएस अस्पताल लेकर गए। जहां तीनों को बर्न बार्ड में भर्ती कराया है।

सिलेण्डर को कमरे से बाहर फेंका और बुझाई आग

संग्राम ने बताया कि जैसे ही आग लगी उसने तत्काल सिलेण्डर से रैगुलेटर हटाया और सिलेण्डर को कमरे के बाहर फेंका। शोर मचाने पर मकान मालिक गोपाल सिंह भाग कर आया और सिलेण्डर पानी डालना शुरू कर किया। सिलेण्डर पर कंम्बल डाला उसके बाद लगातार पानी डालते गए। आसपास के लोगों ने भी सहयोग किया तो आग पर काबू पा लिया गया। गोपाल सिंह और मनोरमा भी हल्के झुलस गए।