जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित तलवण्डी में बुधवार सुबह रेडीमेड कपड़े के शोरूम में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शोरूम के ऊपर पहली मंजिल पर कोचिंग संस्थान व उसके ऊपर रेस्टोरेंट संचालित था। समय पर आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि तलवण्डी चौराहा पर रेडीमेड कपड़े के शोरूम में आग की सूचना पर मौके पर एक दमकल भेजी गई। फायरमैनों ने करीब एक घंटे की मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि आग एसी के आउटर पैनल में लगी जिसके बाद अंदर तक फैल गई। शोरूम में आग से धुंआ ही धुंआ हो गया। शोरूम मैनेजर यश ने बताया कि शोरूम के ऊपर चल रही कोचिंग के स्टॉफ ने आग की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंच कर शोरूम का गेट खोला। गनीमत रही कि समय पर दमकल पहुंचने से आग पर काबू पा लिया वरना आग ऊपर की मंजिलों में फैल जाती तो बड़ा हादसा हो जाता।