10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो घंटे तक जूझी आठ दमकलें तब बुझी आग

होटल कर्मियों ने पहले खुद ही आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन हालात बिगड़ते देख अग्निशमन विभाग को फोन कर इसकी सूचना दी

2 min read
Google source verification
दो घंटे तक जूझी आठ दमकलें तब बुझी आग

होटल कर्मियों ने पहले खुद ही आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन हालात बिगड़ते देख अग्निशमन विभाग को फोन कर इसकी सूचना दी

कोटा. नयापुरा थाना क्षेत्र स्थित क्षारबाग के पास राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) का टूरिस्ट बंग्लो चम्बल टूरिस्ट गार्डन में शनिवार को रात 3.30 बजे लगी आग को बुझाने में 8 दमकलें दो घंटे तक जूझी तब जाकर काबू पाया गया। आग से होटल का टेंट हाउस और गोदाम जलकर खाक हो गया है। होटल में ठहरे सभी पर्यटक सुरक्षित हैं।

बिजली काट पर्यटक बाहर निकाले
आरटीडीसी होटल परिसर में बने टेंट गोदाम में शनिवार रात आग लगने से एक बारगी तो हड़कंप मच गया। होटल कर्मियों ने सबसे पहले होटल की बिजली काटी और उसके बाद होटल में ठहरे पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला। होटल कर्मियों ने पहले तो खुद ही आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन हालात बिगड़ते देख अग्निशमन विभाग को फ ोन कर इसकी सूचना दी। सूचना पर अलग-अलग चरणों में आठ दमकलें मौके पर पहुंची।

बड़ी मशक्कत के बाद बुझी

अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि सुबह 4 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, सब्जी मंडी, श्रीनाथपुरम अग्निशमन केन्द्र से दमकलों को आरटीडीसी होटल के लिए रवाना किया। मौके पर पहुंच देखा तो होटल परिसर में बने टेंट गोदाम धधक रहा था। दो दमकलों को होटल के पीछे व एक को आगे से लगाकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया, लेकिन जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो और दमकलें मंगाई गईं। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम में रखा सारा सामान खाक हो गया। अब आग लगने का कारण की जांच की जा रही है।

बोरिंग खराब, सीज फायर तक नहीं

सरकारी होटल होने के बावजूद होटल में आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं थे। अग्निशमन अधिकारी व्यास ने बताया कि होटल परिसर में इतना बड़ा टेंट गोदाम बनाया हुआ है, लेकिन आग पर काबू पाने के लिए यहां फ ायर उपकरण तक उपलब्ध नहीं थे। परिसर में लगे दो बोरिंग भी खराब होने के कारण दमकल में भरने के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं हो सका। पानी भरने के लिए दमकलों को अग्निशमन केन्द्र में भेजना पड़ा।

वरना हो जाता बड़ा हादसा...
जानकारी के मुताबिक टेंट गोदाम के अंदर तीन एलपीजी सिलेण्डर भी रखे हुए थे। आग लगने पर पर्यटकों को तो बाहर निकाल दिया गया लेकिन सिलेण्डर निकालने का साहस होटल कर्मचारी नहीं जुटा पाए। दमकल कर्मियों की जानकारी में जैसे ही यह तथ्य आया, उन्होंने उन्हें वहां से बाहर निकाला। खैरियत रही कि यह सकुशल और वक्त पर हो गया वरना बड़ा हादसा हो जाता।