18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार ने एपीओ किया तो डिप्रेशन में आए अग्निशमन अधिकारी, तबीयत बिगड़ी तो आईसीयू में किया भर्ती

मल्टीस्टोरी का गेट तोडऩे के बाद एपीओ किए गए अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास मंगलवार देर रात डिप्रेशन में आ गए है। परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Feb 21, 2018

kota

कोटा . मल्टीस्टोरी का गेट तोडऩे के बाद एपीओ किए गए अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास मंगलवार देर रात डिप्रेशन में आ गए है। जिनकों परिजनों ने झालावाड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि व्यास ने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर सोमवार को नौकरी से इस्तीफा देने की पोस्ट डाली थी। जिसमें महापौर सहित छह पार्षदों को अपने आप से दुखी बताया गया था। इसके बाद से व्यास डिप्रेशन में आने की बात अभी तक सामने आई है।

Read More: डिप्रेशन में हूं, नौकरी से इस्तीफा दे रहा हूं, मुझे कुछ भी हुआ तो महापौर और 6 पार्षद होंगे जिम्मेदार, अग्निशमन अधिकारी की पोस्ट हुई वायरल

देर रात बिगड़ी तबीयत

परिजनों ने बताया कि राकेश व्यास को देर रात करीब 1 बजे उनकी तबियत बिगड़ गई। इसपर परिजनों ने उनको झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उनको डिप्रेशन में होने की बात कही ओर उन्हे आईसीयू में भर्ती करवया गया। जहां पर उन्हे नींद के इंजेक्शन लगाकर आराम करवाया जा रहा है। कई लोगों ने व्यास ने मिलने की कोशिश की,लेकिन उन्हे परिजनों ने नींद के इंजेक्शन लगाकर सोने की बात कही और उन्हे अंदर नहीं जाने दिया।

Read More: राजस्थान के इस जिले में हो रहा कुछ ऐसा कि पुलिस ने सभी चौराहों पर लगा दिए बेरिकेड्स...वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे

गौरतलब है कि नगर निगम से एपीओ किए जाने पर सहायक अग्निमशन अधिकारी राकेश व्यास ने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर सोमवार को नौकरी से इस्तीफा देने की पोस्ट डाली थी। पोस्ट में महापौर व छह पार्षदों से खुद को दुखी होना बताया। व्यास को पिछले दिनों राज्य सरकार ने एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का गेट तोडऩे पर एपीओ कर दिया था। सोमवार को निगम से कार्यमुक्त कर दिया गया था।

Read More: Video: रेलवे ट्रैक के रखवालों से इंजीनियर धुलवा रहा परिवार के गंदेे कपड़े, विरोध करने पर पीटा और गोबर साफ करवाया

व्यास ने 'राकेश व्यास आग वाट्सअप ग्रुप पर मंगलवार रात 9.42 बजे नौकरी से इस्तीफा देने की पोस्ट डाल दी थी। इसके बाद इस ग्रुप के अन्य सदस्यों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। इस पोस्ट अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन समिति ने इस्तीफा दे चुके अतुल कौशल ने भी कमेंट किया हैं। याद रहे कि पिछले दिनों अतिक्रमण निरोधक दस्ते के प्रभारी राकेश व्यास की अगुवाई में आयुक्त के निर्देश पर राज्य सरकार के स्टे के बावजूद एक बिल्डर की मल्टीस्टोरी का गेट तोड़ दिया गया था। सरकार ने इसे गंभीर माना था और राकेश व्यास तथा एक्सईएन ए.क्यू. कुरैशी को एपीओ किया गया था। कुरैशी को अभी तक रिलीव नहीं किया गया है। जबकि व्यास को कार्यमुक्त किया जा चुका है।