20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Terror : अमरीका में बच्चों पर बरसाई गोलियां, दहशत में कोटा का परिवार

फ्लोरिडा के जिस हाई स्कूल में गोलीकांड हुआ, उसके पास वाले स्कूल में सांची भी मौजूद थी। बेटे ने घटना की जानकारी दी तो हम सदमें में आ गए।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Feb 19, 2018

Terror

कोटा . अमरीका में जिस तरह से गन कल्चर बढ़ रहा है, वह सुरक्षा के लिए खतरा है। वहां बसे भारतीयों में गन कल्चर से भय का माहौल है। पत्रिका से बातचीत में वहां बसे एक परिवार के सदस्यों ने यह पीड़ा उजागर की। खेड़ली फाटक स्थित मॉडल टाउन निवासी कुलभूषण मोदी ने बताया कि उनका बेटा उपेन्द्र मोदी, बहू आंचल, दो पौत्री सांची व आन्या अमरीका के पार्कलैंड स्थित फ्लोरिडा में बसे हैं। जिस हाई स्कूल में गोलीकांड हुआ, उसके पास वाले स्कूल में सांची भी मौजूद थी।

Big News: अब बीएड करने में लगेंगे 4 साल, सरकार ने 2 साल और बढ़ाने का किया ऐलान

गोलीकांड में सांची की दो दोस्त भी मारी गई। सांची अभी तक सदमे में है। सांची के पिता उपेन्द्र ने जब कोटा अपने पिता को पूरी घटना की जानकारी दी तो वह भी सहम गए और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हो उठे। उनकी मां की भी चिंता बढऩा लाजिमी है। मोदी परिवार का कहना है कि अमरीका की आम्र्स नीति में परिवर्तन होना चाहिए।

Read More: टीले से लुढ़क कर बस्ती पर गिरा पत्थर, बच्चों ने भागकर बचाई जान, घरों की दीवारें टूटी, धमाके से दहशत

अकेलापन व तनाव है कारण
उपेन्द्र ने बताया कि यहां पैसों की कमी नहीं है, लेकिन पारिवारिक माहौल नहीं है। लोग दूर-दूर रहते हैं। अकेलेपन व तनाव से बच्चे क्राइम कर रहे हैं। पार्कलैंड के स्कूल में जो कत्लेआम हुआ, उसमें 17 लोगों की मौत हो गई। निकोलस क्रूल ने यह हमला किया, वह पहले इसी स्कूल में था। यहां से निकाले जाने से टेंशन में था। उसके माता-पिता भी नहीं हैं।

Read More: फैशन की दुनिया में छाई कोटा की बेटी, अब ग्रीस से मिलेगी ग्लैमर की ट्रेनिंग

18 वर्ष का बच्चा खरीद सकता है मशीनगन
कुलभूषण ने बताया कि अमरीका में 18 वर्ष का बच्चा बिना कारण बताए कहीं से भी गन, राइफल व अन्य हथियार आसानी से खरीद सकता है। इस नीति में कई बार बदलाव की मांग उठी, लेकिन अभी तक किसी भी सरकार ने गन खरीदने पर पाबंदी नहीं लगाई।