25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां टोल प्लाजा पर चकरघिन्नी बने शराब कारोबारियों ने की फायरिंग

बारां फोरलेन पर सम्बलपुर टोल प्लाजा कर्मियों ने फास्टटैग लगी कार को निकलने नहीं दिया। गुस्से में आए कार सवारों ने फायरिंग कर डाली।

2 min read
Google source verification
Firing On Toll Plaza, Sambalpur Toll Plaza, Toll Plaza In Rajasthan, Toll Plaza at Baran, Baran Police, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Baran news

Firing On Toll Plaza by Wine Contractors

टोल एक साथ चुकाने के बाद 'फास्टटैग' लगवाना भी मुसाफिरों के लिए मुसीबत बन गया है। बारां फोरलेन के सम्बलपुर टोल प्लाजा से गुजर रहे कारोबारियों को टोल कर्मियों ने टैग चैक करने के नाम पर एक बूथ से दूसरे बूथ पर ऐसा घुमाया कि वह खिसिया गए और टोल कर्मियों की अराजकता से नाराज होकर गुस्से में फायरिंग तक कर डाली। हालांकि फायरिंग करने का खामियाजा कार सवार शराब कारोबारियों को भी भुगतना पड़ा और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर बंदूक जब्त कर ली।

Read More: कुपोषित बच्चों का इलाज कराने में आड़े नहीं आएगी छुट्टी, इंसेटिव देगी सरकार

बारां पुलिस के मुताबिक मध्यप्रदेश के नम्बर की कार में शिवपुरी निवासी शराब ठेकेकादर बाल गोविन्द शिवहरे, मयंक और बॉबी अपने साथियों के साथ इंदौर से शिवपुरी जा रहे थे। शराब ठेकेदारों ने एक मुस्त टोल टैक्स चुकाकर कार के नम्बर पर फास्टटैग पास जारी करवाया था, लेकिन जब कार शाहाबाद-ग्वालियर हाइवे स्थित संबलपुर टोल प्लाजा पहुंची तो पास चैक करने के नाम पर टोल कर्मियों ने उन्हें एक बूथ से दूसरी बूथ पर भेजना शुरू कर दिया। जिसके वह लोग आवेश में आ गए। उन्होंने गाली गलौच करते हुए 315 बोर की बंदूक निकाल ली और ट्रिगर दबा दिया।

Read More: अनचाही आफतों से लड़ना सीखेंगे राजस्थानी स्कूलों के बच्चे

ऐसे बढ़ता गया विवाद

टोल प्लाजा मैनेजर नरेश कुमार ने बताया कि रात करीब साढ़े सात बजे एक कार में सवार चार लोग शिवपुरी जा रहे थे। कार का फास्टट्रैक कार्ड होने पर भी वह बूथ तीन पर पहुंच गए। उन्हें निर्धारित सुरक्षा यंत्र से गुजरने के लिए तय बूथ पर भेजा गया, लेकिन वह फिर गलत बूथ में घुसने लगे तो सुरक्षाकर्मी सुरेन्द्र सिंह ने फास्टट्रैक कार्डपास रिकॉर्ड करने वाले बूथ से जाने की बात कहते हुए रोक दिया। इसी दौरान कार सवार लोगों ने परेशान करने का आरोप लगाते हुए सुरक्षाकर्मी से धक्का-मुक्की शुरू कर दी तथा एक जने ने बंदूक निकालकर फायर कर दिया। गोली सीधी हवा में निकल गई। बाद में टोलकर्मियों ने बंदूक छीन ली तथा उसे पुलिस को सौंप दिया।

Read More: फर्जी निकला कोटा के हैंगिंग ब्रिज पर हुए भयानक हादसे का वायरल वीडियो

फायरिंग से फैली दहशत

कार सवार युवकों के फायरिंग करने से टोल प्लाजा पर दहशत फैल गई। टोल कर्मियों के साथ-साथ वहां मौजूद लोगों ने भी शराब ठेकेदारों को घेर लिया। हालांकि वह लोग फायरिंग ना करने का दावा करते रहे। जब मौके पर पुलिस पहुंची तब भी उन्होंने यही बात बताई। पुलिस के अनुसार फिलहाल फायरिंग होने की जांच करने के लिए टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। टोल प्लाजा के कर्मचारियों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी।

Read More: मोर का ऑपरेशन कर निकाली 70 ग्राम की गांठ, तब बची राष्ट्रीय पक्षी की आंख

गिरफ्तार कर जब्त की बंदूक

फायरिंग और विवाद के बाद मौके पर पहुंची बारां पुलिस ने गोविंद शिवहरे और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनके पास से बंदूक भी बरामद की है। बंदूक का लाइसेंस मध्यप्रदेश क्षेत्र का ही है, लेकिन वह इसे लेकर राजस्थान में घूम रहे थे। इसलिए पुलिस ने मल्टी स्टेट लाइसेंस पास नहीं होने पर बालगोविन्द शिवहरे के कब्जे से बंदूक जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है।