11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अब कोटा में भी लव ब्रांड I Love Kota का Selfie Point

शहर विकास एजेंसियों का ध्यान नहीं, एक पम्प मालिक ने विकसित कर दिया सेल्फी प्वाइंट

less than 1 minute read
Google source verification
First Selfie Point I Love Kota's in Kota

अब कोटा में भी लव ब्रांड I Love Kota का Selfie Point,अब कोटा में भी लव ब्रांड I Love Kota का Selfie Point

कोटा.
जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर के बाद अब कोचिंग सिटी कोटा (Kota ) में भी शहरवासियों को सेल्फी प्वाइंट का तोहफा मिल गया है। हालांकि यह तोहफा प्रशासन व शहर विकास एजेंसियों की ओर से नहीं दिया गया है। दरअसल में कोटा के कोटड़ी रोड पर एक पेट्रोल पम्प के पास पम्प मालिक की ओर से सेल्फी प्वाइंट ( First selfie point in kota ) विकसित किया गया है। सेल्फी प्वाइंट पर अंग्रेजी में आई लव कोटा (I Love Kota ) लिखा गया है। जो दूर से ही दिखाई दे रहा है। सड़क से गुजरने वाले लोग इसको देखकर एक बार जरूर ठहरते हैं। शाम के बाद यहां मोबाइल से सेल्फी लेने वालों का तांता लग रहा है। लाइटिंग में चमक रहा यह सेल्फी प्वाइंट कोटा प्रेमियों का ध्यान खींच रहा है।

कोटा प्रेमियों का कहना है कि नगर सुधार न्यास, नगर निगम के अफसरों को शहर में बढ़ रहे सेल्फी के क्रेज को ध्यान में रखते हुए लव दर्शाने वाले सेल्फी प्वाइंट विकसित करने चाहिए। ज्ञात है कि दो साल पहले जोधपुर विकास प्राधिकरण JDA ने जोधपुर और एक साल पहले अजमेर विकास प्राधिकरण ADA ने अजमेर (Ajmer ) शहर के आनासागर झील किनारे चौपाटी पर सेल्फी प्वाइंट विकसित किए थे। उसके बाद से आनासागर झील किनारे सेल्फी प्रेमियों का हुजूम उमड़ रहा है। जानकारों का मानना है कि उसी तरह स्मार्ट सिटी कोटा में भी शहरवासियों में कोटा के प्रति प्रेम बढ़ाने के लिए इस तरह सेल्फी केन्द्र बनाने चाहिए।