16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Main-2024 dates released: पहला सेशन 24 जनवरी से, दूसरा सेशन 1 अप्रेल से

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2024 की परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। इस वर्ष भी यह परीक्षा जनवरी व अप्रेल में 2 सेशन में होगी। पहले सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य एवं दूसरे सेशन की परीक्षा 1 से 15 अप्रेल के मध्य करवाई जाएगी। एनटीए की ओर से इस संबंध में मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन परीक्षाओं का आयोजन कम्प्यूटर बेस्ड मोड पर होगा उनका परिणाम परीक्षा से तीन सप्ताह में जारी कर दिया जा

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Sep 19, 2023

JEE Main-2024 dates released: पहला सेशन 24 जनवरी से, दूसरा सेशन 1 अप्रेल से

JEE Main-2024 dates released: पहला सेशन 24 जनवरी से, दूसरा सेशन 1 अप्रेल से

सीबीटी मोड की परीक्षाओं का परिणाम तीन सप्ताह में आएगा

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2024 की परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। इस वर्ष भी यह परीक्षा जनवरी व अप्रेल में 2 सेशन में होगी। पहले सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य एवं दूसरे सेशन की परीक्षा 1 से 15 अप्रेल के मध्य करवाई जाएगी। एनटीए की ओर से इस संबंध में मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन परीक्षाओं का आयोजन कम्प्यूटर बेस्ड मोड पर होगा उनका परिणाम परीक्षा से तीन सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष भी जेईई-मेन परीक्षा गत वर्ष की परीक्षा तिथियों पर ही हो रही है। गत वर्ष 16 दिसम्बर को परीक्षा तिथियां जारी की गई थीं, लेकिन इस वर्ष विद्यार्थियों के हित को देखते हुए तथा परीक्षा कार्यक्रम को समय पर लाते हुए चार माह पूर्व परीक्षा तिथियां जारी कर दी गई। ऐसे में विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षाओं की तैयारी की योजना बनाने के लिए पूर्ण समय मिल जाएगा। अब आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है। साथ ही देश के अन्य बड़े इंजीनियरिंग कॉलेजों की परीक्षा तिथियां भी जल्द जारी होने की संभावनाएं हैं।

नीट 5 मई को

एनटीए ने एमबीबीएस डिग्री के लिए देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 की परीक्षा तिथि भी जारी कर दी है। सूचना के अनुसार, परीक्षा 5 मई 2024 को पेन-पेपर मोड पर होगी। इस परीक्षा का परिणाम जून के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। इसके साथ ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) परीक्षा 15 से 31 मई के मध्य सीबीटी मोड करवाई जाएगी। इन सभी परीक्षाओं की सम्पूर्ण जानकारी आवेदन के समय जारी किए गए इनफोर्मेशन बुलेटिन से प्राप्त होगी।