कोटा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए द पिंक रन का आयोजन होगा। फिटनेस रनर्स क्लब के आयोजन में 1000 महिलाएं शिरकत करेंगी। क्लब निदेशक अमित चतुर्वेदी ने बताया कि ‘फिट वुमन, फिट नेशनÓ थीम पर 5 किमी व 10 किमी की मैराथन में 6 सेे 84 वर्ष तक चार अलग-अलग आयु वर्गों की युवतियां व महिलाएं भाग लेंगी। इसके लिए सभी शहरों से प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीयन करवा रहे हैं।
सोमवार को मैराथन के पोस्टर का विमोचन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रंाच मीताली गर्ग ने कहा कि घरों में कामकाज के चलते महिलाएं अपने स्वास्थ्य की अनदेखी करती है, जिससे वे मानसिक तनाव में रहती है। महिलाओं के लिए पिंक रन जैसे आयोजन सराहनीय पहल है।
शारीरिक गतिविधि 10 फीसदी रह गई
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नीता जिंदल ने कहा कि व्यस्त लाइफस्टाइल में हम मैकेनाइज्ड हो गए हैं। महिलाओं की शारीरिक एक्टिविटी 10 प्रतिशत रह गई है। हम पैदल चलना तक भूल रहे हैं। हर उम्र में फिट बने रहने के लिए महिलाओं का रोज 30 मिनट व्यायाम जरूरी है। प्रियंका माथुर, अर्चना मूंदड़ा, प्रो. रूचि साहू , रिचा अग्रवाल, निधी अग्रवाल व गुुंजन गांधी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

5 दिन में करेंगे 250 किमीं अल्ट्रा मैराथन
‘फिट वुमन, फिट नेशनÓ का संदेश देने के लिए पिंक रन के संयोजक अमित चतुर्वेदी आगामी 5 से 9 फरवरी तक जयपुर से कोटा तक 250 किमी अल्ट्रा मैराथन 5 दिन में पूरी कर अन्य शहरों के प्रतिभागियों का उत्साह बढाएंगे। वे अमर जवान ज्योति, जयपुर से शहीद स्मारक कोटा तक अल्ट्रा मैराथन पूरी करेंगे।