
प्रेम नगर व श्रीराम नगर में पांच झोलाछाप क्लिनिक सील
जिले में अब तक 123 क्लिनिक हुए सील
कोटा. जिला प्रशासन व चिकित्सा महकमा कोरोना के बचाव के प्रयासों में जुटा हुआ है। चिकित्सा एवं औषधि नियत्रंण विभाग की अवैध क्लीनिक संचालकों पर कार्रवाई जारी है। गुरुवार को उद्योग नगर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर थर्ड व श्रीराम नगर एरिया में पांच झोलाछाप डॉक्टरों की क्लिनिक सील किए। सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि भारत क्लिनिक, गोविंद क्लिनिक, दो सुलोदिया क्लिनिक व नागर
क्लिनिक के खिलाफ शिकायत मिलने पर पुलिस व प्रशासन टीम के साथ ड्रग टीम ने मौके पर फ र्द रिपोर्ट बनाकर शटर पर चस्पा कर क्लीनिक को सील कर दिया। इन क्लिनिक को भविष्य में सीएमएचओ कार्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया। दस्तावेजों की जांच सही पाए जाने पर उक्त क्लिनिक को संचालन की अनुमति प्रदान की जाएगी। टीम में औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ. संदीप कुमार, निशांत बघेरवाल, उमेश मुखीजा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डीसीएम प्रभारी डॉ. रीना कौशिक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार अनिता कुमारी, अमित शर्मा, यश शर्मा, हैड कांस्टेबल बहादुर सिंह मौजूद रहे। गौरतलब है कि कोटा जिले में अब तक 123 क्लिनिकों को सील किया
जा चुका है।
Published on:
30 Apr 2020 11:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
