22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में कोरोना से पांच मरीजों का टूटा दम

संक्रमण से कोटा सेन्ट्रल जेल में हडक़म्प, आबकारी इंस्पेक्टर, पुलिसकर्मी समेत छह कैदी संक्रमित। सेन्ट्रल जेल में बीते दो दिन में 12 जने पॉजिटिव आ चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Corona Update

Corona Update : 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 446 प़ॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या 20 हज़ार के पार

कोटा. कोटा शहर में कोरोना अनियंत्रित हो चुका है। लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों के आंकड़े डाराने लगे हैं। इससे जिला प्रशासन व आमजन में चिंता व्याप्त हो गई है। सीएमएचओ डॉ. बी.एस. तंवर ने बताया कि रविवार को उपचार के दौरान पांच मरीजों का दम टूट गया। मृतकों में शिवपुरा निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति, सांगोद निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति, महावीर नगर तृतीय निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, पाटनपोल निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग व बल्लभबाड़ी निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल है। वहीं 240 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि शनिवार को 203 मामले सामने आए थे।
रिपोर्ट में तीन डॉक्टर भी पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सकतपुरा डिस्पेंसरी में कार्यरत एक डॉक्टर, पीजी हॉस्टल में कार्यरत रेजीडेंट व दादाबाड़ी डिस्पेंसरी में कार्यरत एक डॉक्टर शामिल है। श्रीनाथपुरम् से 3 जने, रामपुरा से 4 जने, बल्लभबाड़ी से 5 जने पॉजिटिव मिले हैं।
जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि सेन्ट्रल जेल में बीते दो दिन में 12 जने पॉजिटिव आ चुके हैं। रविवार को भी छह जने पॉजिटिव मिले। इनमें दस हजार की रिश्वत के आरोप में बंद बूंदी जिले के केशवरायपाटन निवासी आबकारी इंस्पेक्टर भी पॉजिटिव मिला है। उसकी जेल में जाने से पहले कोरोना की जांच कराई थी। उसके बाद जेल प्रशासन ने उसे आइसोलेट कर रखा था। एक कांस्टेबल व अन्य कैदी पॉजिटिव मिले हैं। इससे वहां हडक़म्प मचा हुआ है।
सुभाष नगर में एक परिवार के तीन भाई-बहन पॉजिटिव मिले हंै। इनमें बहन दोबारा पॉजिटिव मिली है। इससे पहले 14 दिन पहले भी वह पॉजिटिव थी। उसने व उसके दो भाई ने जांच कराई। जिसमें वह पॉजिटिव मिले हैं। उसका एक भाई बूंदी में बैंक मैनेजर है।