scriptfloating restaurant in kota, double decker boat run in kishore sagar | किशोर सागर में तैरते रेस्टोरेंट की सौगात, कोटावासी जल्द उठा सकेंगे डबल डेकर बोट का लुत्फ | Patrika News

किशोर सागर में तैरते रेस्टोरेंट की सौगात, कोटावासी जल्द उठा सकेंगे डबल डेकर बोट का लुत्फ

locationकोटाPublished: May 31, 2023 09:57:34 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटावासियों समेत बाहर से आने वाले पर्यटक अब कोटा में वाटर स्पोर्ट्स के बाद डबल डेकर बोट में पार्टी का लुत्फ भी उठा सकेंगे। इसके लिए किशोर सागर तालाब (केएसटी) में डबल डेकर बोट का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है। इसके अलावा तालाब में चलाकर इसका परीक्षण भी किया जा रहा है। डबल डेकर बोट में खाने-पीने से लेकर म्यूजिक तक की व्यवस्था रहेगी। इसकी बुकिंग करवाकर इसमें पार्टी का आनंद भी ले सकेंगे।

boat.jpg
किशोर सागर में डबल डेकर बोट की ट्रायल।

कोटावासियों समेत बाहर से आने वाले पर्यटक अब कोटा में वाटर स्पोर्ट्स के बाद डबल डेकर बोट में पार्टी का लुत्फ भी उठा सकेंगे। इसके लिए किशोर सागर तालाब (केएसटी) में डबल डेकर बोट का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है। इसके अलावा तालाब में चलाकर इसका परीक्षण भी किया जा रहा है। डबल डेकर बोट में खाने-पीने से लेकर म्यूजिक तक की व्यवस्था रहेगी। इसकी बुकिंग करवाकर इसमें पार्टी का आनंद भी ले सकेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.