
राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात (फोटो: पत्रिका)
Rajasthan Weather: राजस्थान के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मंगलवार रात से शुरू हुई भारी बारिश ने बुधवार सुबह तक पूरे क्षेत्र को प्रभावित किया। बारां, कोटा, जयपुर, दौसा और निवाई सहित कई अन्य जिलों में बारिश के कारण सड़कों और गलियों में पानी भर गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
ग्रामीण इलाकों में स्थिति और भी गंभीर हो गई है, जहां नदी-नाले उफान पर हैं और पानी सड़कों तक पहुंच गया है। कोटा और सर्वामाधोपुर के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र सक्रिय है, जिसके प्रभाव से इन इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि गुरुवार को अजमेर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, राज्य के दक्षिण-पूर्वी इलाकों में एक अगस्त से बारिश में कमी की उम्मीद जताई गई है, जिससे राहत मिल सकती है। वहीं सवाईमाधोपुर जिले में बुधवार को बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया।
मौत के प्रमुख कारण:
सबसे ज्यादा मौतें:झालावाड़ जिले में 12
सवाईमाधोपुर जिले में हुई भारी बारिश व जलस्रोतों में उफान के बीच बुधवार को जिले भर में कुल 95 लोगों का रेस्क्यू किया गया। इसके साथ ही 49 मवेशियों को भी जलभराव से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशन में अलग-अलग टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। इनमें राजबाग की पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने पर 30 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
वहीं लटिया नाले का पानी घर में भरने के कारण गणेश नगर से एक महिला व दो पशुओं का रेस्क्यू किया गया। सवाईमाधोपुर जैन मंदिर के पास लटिया नाले का पानी आ जाने से एक वृद्ध महिला व तीन व्यक्तियों सहित एक पशु का रेस्क्यू किया गया। सवाईमाधोपुर राजनगर कॅरियर प्वॉइंट स्कूल के पास से 4 व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया। वहीं घरों में पानी भरने पर हम्माल मोहल्ले से 15 व्यक्तियों एवं मिर्जा मोहल्ले से 1 गर्भवती महिला का रेस्क्यू किया। ग्राम गम्भीरा में लोकेश मीना के परिवार के 10 व्यक्तियों एवं 8 पशुओं का रेस्क्यू किया गया। खण्डार की ग्राम मेई कलां में 20 व्यक्तियों एवं 40 बकरियों का रेस्क्यू किया गया।
भंवरगढ़ (बारां) - 173
उम्मेदसागर (बारां) - 160
शाहबाद (बारां) - 159
छबड़ा - 155
गोपालपुरा - 140
अटरू - 133
लालसोट (दौसा) - 123
खातोली (कोटा) - 123
निवाई (टोंक) - 167
शाहपुरा (जयपुर) - 155
बारिश मिलीमीटर में
Updated on:
31 Jul 2025 12:53 pm
Published on:
31 Jul 2025 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
