2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain: राजस्थान में वर्षाजनित हादसों में 80 लोगों ने गंवाई जान, IMD ने आज भी दे दिया भारी बारिश का अलर्ट

IMD ALERT: मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि गुरुवार को अजमेर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

3 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jul 31, 2025

Play video

राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Weather: राजस्थान के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मंगलवार रात से शुरू हुई भारी बारिश ने बुधवार सुबह तक पूरे क्षेत्र को प्रभावित किया। बारां, कोटा, जयपुर, दौसा और निवाई सहित कई अन्य जिलों में बारिश के कारण सड़कों और गलियों में पानी भर गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

इन 2 जिलों में बाढ़ जैसे हालात

ग्रामीण इलाकों में स्थिति और भी गंभीर हो गई है, जहां नदी-नाले उफान पर हैं और पानी सड़कों तक पहुंच गया है। कोटा और सर्वामाधोपुर के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र सक्रिय है, जिसके प्रभाव से इन इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है।

IMD Alert: आज भी होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि गुरुवार को अजमेर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, राज्य के दक्षिण-पूर्वी इलाकों में एक अगस्त से बारिश में कमी की उम्मीद जताई गई है, जिससे राहत मिल सकती है। वहीं सवाईमाधोपुर जिले में बुधवार को बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया।

डेढ़ माह में अब तक 80 ने गंवाई जान

  • राजस्थान में कुल मौतें: 80 लोग
  • घायल: 47 व्यक्ति
  • मकान क्षतिग्रस्त: 32 (कच्चे-पक्के)
  • पशु मृत: 40

मौत के प्रमुख कारण:

  • आकाशीय बिजली: 17
  • बहाव/डूबने से: 40
  • दीवार/मकान गिरने से: 23

सबसे ज्यादा मौतें:झालावाड़ जिले में 12

जलभराव के कारण फंसे 95 लोगों का किया रेस्क्यू


सवाईमाधोपुर जिले में हुई भारी बारिश व जलस्रोतों में उफान के बीच बुधवार को जिले भर में कुल 95 लोगों का रेस्क्यू किया गया। इसके साथ ही 49 मवेशियों को भी जलभराव से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशन में अलग-अलग टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। इनमें राजबाग की पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने पर 30 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

वहीं लटिया नाले का पानी घर में भरने के कारण गणेश नगर से एक महिला व दो पशुओं का रेस्क्यू किया गया। सवाईमाधोपुर जैन मंदिर के पास लटिया नाले का पानी आ जाने से एक वृद्ध महिला व तीन व्यक्तियों सहित एक पशु का रेस्क्यू किया गया। सवाईमाधोपुर राजनगर कॅरियर प्वॉइंट स्कूल के पास से 4 व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया। वहीं घरों में पानी भरने पर हम्माल मोहल्ले से 15 व्यक्तियों एवं मिर्जा मोहल्ले से 1 गर्भवती महिला का रेस्क्यू किया। ग्राम गम्भीरा में लोकेश मीना के परिवार के 10 व्यक्तियों एवं 8 पशुओं का रेस्क्यू किया गया। खण्डार की ग्राम मेई कलां में 20 व्यक्तियों एवं 40 बकरियों का रेस्क्यू किया गया।

कहां कितनी बारिश


भंवरगढ़ (बारां) - 173

उम्मेदसागर (बारां) - 160

शाहबाद (बारां) - 159

छबड़ा - 155

गोपालपुरा - 140

अटरू - 133

लालसोट (दौसा) - 123

खातोली (कोटा) - 123

निवाई (टोंक) - 167

शाहपुरा (जयपुर) - 155

बारिश मिलीमीटर में