
कोटा. शहर के दो थाना क्षेत्रों में फ्लोर मिल कर्मचारियों से हुई लूटपाट की वारदातों का पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश कर दिया।
मिल चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों वारदातों के 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
एसपी सवाईसिंह गोदारा ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि न्यू बजरंग यति फ्लोर मिल के मालिक जितेन्द्र भाटिया ने 23 जनवरी को कुन्हाड़ी थाने में रिपोर्ट दी थी।
इसमें बताया था कि उनके मुनीम रवि बड़गुर्जर के साथ नांता नहर के पास बाइक सवार 3-4 लोगों ने मारपीट की और चाकू दिखाकर एक लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर ले गए।
इसी तरह की एक घटना 7 जनवरी को बोरखेड़ा क्षेत्र में भी हुई थी। इसमें शिखर फ्लोर मिल के मुनीम पुरुषोत्तम गुप्ता ने देवली अरब रोड पर उन्हें चाकू दिखाकर व मारपीट कर 43 हजार रुपयों से भरा बैग छीनकर ले जाना बताया था।
रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसपी अनंत कुमार, उप अधीक्षक शिवभगवान गोदारा व राजेश मेश्राम, कुन्हाडंी सीआई श्रीचंद सिंह व बोरखेड़ा सीआई लोकेन्द्र पालीवाल के नेतृत्व में टीम गठित की।
टीम ने एसपी कार्यालय की साइबर सेल के साथ मिलकर अनुसंधान किया। पुलिस ने चालक पवन राठौर की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उससे पूछताछ की।
उसने पूरी वारदात का खुलासा कर दिया। पवन ने ही रकम लेकर लौटने के बारे में अपने साथियों को जानकारी दी थी।
वारदात का खुलासा होने पर पुलिस ने नयागांव निवासी पवन कुमार राठौर(30), झालावाड़ के सुवासा हाल हरिओम नगर कच्ची बस्ती निवासी मुकेश सामरिया (22), सुल्तानपुर के सरस्वती कॉलोनी हाल रंगबाड़ी निवासी प्रदीप नागर (23) व सुल्तानपुर हाल चित्रगुप्त कॉलोनी निवासी मयंक मेहरा (20), देवलीमांझी हाल हरिओम नगर कच्ची बस्ती निवासी जुगराज बैरवा (25) व बूढ़ादीत हाल रंगबाड़ी निवासी सुरेश मीणा (45) और राजनगर बोरखेड़ा निवासी प्रदीप सुमन उर्फ दीपक उर्फ भूरिया को गिरफ्तार किया है।
Published on:
29 Jan 2017 12:52 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
