scriptराजस्थान के बीजेपी के पूर्व विधायक ने अधिकारियों को धमकाया, बोला, जिंदा नहीं जा पाओगे | Former BJP MLA from Rajasthan threatened officials, said, will not be | Patrika News
कोटा

राजस्थान के बीजेपी के पूर्व विधायक ने अधिकारियों को धमकाया, बोला, जिंदा नहीं जा पाओगे

. पूर्व विधायक समेत 16 जनों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज. 380 बीघा जमीन से अधिक बेशकीमती जमीन पर कर रखा है अतिक्रमण

कोटाJun 04, 2023 / 10:00 pm

Ranjeet singh solanki

राजस्थान के बीजेपी के पूर्व विधायक ने अधिकारियों को धमकाया, बोला, जिंदा नहीं जा पाओगे

राजस्थान के बीजेपी के पूर्व विधायक ने अधिकारियों को धमकाया, बोला, जिंदा नहीं जा पाओगे

कोटा. भाजपा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और उसके भाइयों व परिजनों ने अतिक्रमण हटाने गए नगर विकास न्यास के अधिकारियों व कर्मचारियों को धमकाया कि कार्रवाई किए बगैर लौट जाओ नहीं तो यहां से जिंदा नहीं लौट पाओगे, चाहे पूरे राजस्थान की पुलिस बुला लेना। यूआईटी के कनिष्ठ अभियंता मुकेश मीणा की ओर से रविवार को पूर्व विधायक गुंजल समेत 16 जनों के खिलाफ रानपुर थाने में राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, मारपीट करने व जातिगत शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक मुकुल शर्मा को सौंपी है।
यूआईटी का दस्ता शनिवार को देवनारायण नगर विस्तार आवासीय योजना के ब्लाॅक जी की जमीन पर अतिक्रमण को हटाने गए थे। कार्रवाई के दौरान पूर्व विधायक का भाई श्रीलाल गुंजल, दयाल गुंजल, लोकेश गुंजल, राधाकृष्ण गुंजल, धर्मराज गुंजल व अन्य रिश्तेदार 40-50 लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से गाली गलौज करते हुए धमकाया।
पूर्व विधायक ने फोन पर एक्सईएन को धमकाया
एफआईआर के अनुसार, अतिक्रमण हटाने के दौरान पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने अधिशासी अभियंता राजेन्द्र राठौर को मोबाइल पर गाली गलौच कर धमकाते हुए कहा कि तुम सब रावण हो गए। यह गांव हमारा है, जहां तुम काम कर रहे हो, वापस जिन्दा नहीं जा पाओगे। चाहे पूरे राजस्थान की पुलिस बुला लेना। चार माह बाद चुनाव है। उसके बाद तुम्हारे साथियों का क्या होगा? बता दूंगा। अधिकारियों को मारे धक्के कार्रवाई के दौरान गुंजल के भाइयों व अन्य रिश्तेदारों ने यूआईटी के अधिकारियों और कर्मचारियों से जमकर गाली गलौच की और धक्के मारकर कार्रवाई में व्यवधान पैदा किया। लोकेश गुंजल व अन्य ने कनिष्ठ अभियंता मुकेश मीणा व अधिशासी अभियंता कमल मीणा की गिरेबान पकड़ धक्का दिया और मारपीट की।
इनके खिलाफ मामला दर्ज

पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, श्रीलाल गुंजल, दयाल गुंजल, लोकेश गुंजल, धर्मराज गुंजल, जुगराज गुंजल, राजपाल गुंजल, राधा किशन, शैतान सिंह गुर्जर, सत्तू गुर्जर, जीवन गुर्जर, श्रवण गुर्जर, किशन गुर्जर, रूप गुर्जर, कल्याण गुर्जर के खिलाफ विभिन्न् धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो