22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांध से पानी छोड़ने का बज रहा था सायरन, फिर भी प्री वेडिंग शूट के लिए जान जोखिम में डाली

रावतभाटा स्थित चूलिया जलप्रपात पर पानी के बीच फंसे कपल सहित चार जने राणा प्रताप सागर बांध से दो गेट खोल छोड़ा गया था पानी चारों ने चट्टान पर खड़े होकर बचाई जान, पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर

2 min read
Google source verification
pre wedding

बांध से पानी छोडऩे का बज रहा था सायरन, फिर भी प्री वेडिंग शूट के लिए जान जोखिम में डाली

कोटा. रावतभाटा में राणा प्रताप सागर बांध से आगे चूलिया जलप्रपात पर मंगलवार सुबह कोटा से प्री वेडिंग शूटिंग के लिए गया एक कपल सहित चार लोग चारों तरफ से अचानक आए पानी में फंस गए। कोटा से गए युवक व युवती के साथ तीन जने और थे जिसमें फोटोग्राफर भी शामिल था। फोटाग्राफर प्री वेडिंग शूटिंग के लिए फोटो ले रहा था।

कपल व उनके रिश्तेदार एक युवती व युवक चोरों जने चुलिया फाल के बीच खड़े थे। सभी फोटोग्राफी में व्यस्त थे। इसी दौरान राणा प्रताप सागर बांध के दो गेट खोल दिए गए। अचानक तेज गति से आये पानी का इन्हें पता नहीं चला। जब पानी तेज बहाव से नजदीक आया तो इन्हें संभलने का मौका नहीं मिल पाया और देखते ही देखते सब पानी में फंस गए। पानी बढ़ता देख चारों घबरा गये और चट्टान पर जाकर बैठ गए। इसकी जानकारी पुलिस व प्रशासन को लगी।

इस पर रावतभाटा थानाधिकारी राजाराम गुर्जर सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। इसके बाद डैम के गेट बंद कर पानी के बहाव की गति कम होने का इंतजार किया गया। तब जाकर चारों को रेस्क्यू किया जा सका। पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम को भी मौके पर बुलाया। राणा प्रताप सागर बांध का गेट बंद कराया गया। करीब 3 घंटे से यह लोग फंसे रहे। काफी मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने चारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गौरतलब है कि चुलिया फाल प्रतिबंधित क्षेत्र हैं यहां लोगों का जाने पर रोक है।

कोटा निवासी कपल

जानकारी के अनुसार कोटा निवासी जल संसाधन विभाग का इंजीनियर आशीश गुप्ता व अध्यापक शिखा गुप्ता का विवाह होने वाला है। ऐसे में दोनों कपल उनके कजन मिनल गुप्ता व हिमांशु गुप्ता के साथ रावतभाटा पहुंचे थे। साथ में उनके कैमरामैन मुख्तार भी था। मंगलवार सुबह 8.9 बजे करीब ये लोग चुलिया प्रताप पहुंचे गए थे और प्री वेडिंग के लिए शूट कर रहे थे।