2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाड़ौती में अलर्ट ! 6 साल बाद गांधी सागर बांध का जलस्तर पहुंचा 1310. 28 फीट, कोटा बैराज के 9 गेट खोल पानी की निकासी

Heavy rain देश में दूसरे सबसे बड़े बांध का जलस्तर 1310. 28 फीट, तक पहुंच गया है। भराव झमता 1312 फीट, हाड़ौती में अलर्ट जारी 23 अगस्त 2013 को खोले गए थे गेट

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Aug 27, 2019

हाड़ौती में अलर्ट !  6 साल बाद गांधी सागर बांध का जलस्तर पहुंचा 1310. 28 फीट, कोटा बैराज के 9 गेट खोल पानी की निकासी

हाड़ौती में अलर्ट ! 6 साल बाद गांधी सागर बांध का जलस्तर पहुंचा 1310. 28 फीट, कोटा बैराज के 9 गेट खोल पानी की निकासी

कोटा. राजस्थान व मध्यप्रदेश दोनो राज्यों में लाखों किसानो को खुशहाली देने वाला ऐतिहासिक गांधी सागर बांध का जलस्तर वर्षो बाद 1310.28 फीट तक पहुंच गया। जिससे मंगलवार सुबह डेम के तीन गेट खोले गए। प्रशासन के अनुसार तेज बारिश के चलते पानी की आवक जारी है। जिसे देखते हुए डाउन स्ट्रीम में लोगो को अर्लट रहने की अपील की गई है।

सिचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी 58,095क्यूसेक पानी छोडऩे की योजना है। मंगलवार को राणा प्रताप सागर व जवाहर सागर डेम से भी गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।


सिंचाई विभाग की ओर से राणा प्रताप सागर के 2 वर्टिकल गेट सुबह 4.20 पर खोले गए हैं गांधी सागर के तीन गेट खोले गए हैं जवाहर सागर के 6 रेडियल गेट सुबह 3.30 बजे खोले गए हैं इसी तरह से कोटा बैराज के सुबह 3.30 बजे 9 गेट खोले गए हैं। जो लगातार खुले है। बेराज के गेट खोलने के बाद सुबह से लोगो की भीड़ जमा हो गई। उधर कोटा में अल सुबह से रिमझिम फुहारों का दौर जारी रहा।