12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

बुरे काम का बुरा नतीजा, गांजा सप्लाई करने का आरोपी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हुआ गिरफ्तार

अनंतपुरा थाना पुलिस ने 40 किलो गांजा सप्लाई करने के मामले में एक आरोपी को शुक्रवार को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया|

Google source verification

कोटा. अनंतपुरा थाना पुलिस ने 40 किलो गांजा सप्लाई करने के मामले में एक आरोपी को शुक्रवार को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया| थाना अधिकारी अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि 16 फरवरी 2018 को विज्ञान नगर थाना पुलिस ने एक आरोपी अफसर अली को गिरफ्तार कर उसे 40 किलो गांजा बरामद किया था |

 

आखिर कैसे बनाएं गरीब अपना आशियाना, बजरी बन गई ‘सोना

अनुसंधान के दौरान उसने यह गांजा शिवराज चौधरी से लाना बताया था| इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी, लेकिन गत दिनों के तीन थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी शिवराज चौधरी को गिरफ्तार किया था जिसे अदालत ने जेल भेज दिया था |


पति को मारकर प्रेमिका को दिया तोहफा, अवैध संबंधो को छुपाने के लिए बना रखा था बहन

CI अमर सिंह ने बताया कि आरोपी शिवराज चौधरी को शुक्रवार को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश कर 25 जून तक रिमांड पर लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है| गौरतलब है कि आरोपी शिवराज चौधरी अवैध हथियार और मादक पदार्थ तस्करी का बड़ा सप्लायर है और साथ ही रमेश दौलतपुरिया गैंग का सदस्य भी है|