रावतभाटा-कोटा.मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते इस सीजन में दूसरी बार चम्बल के चारों बांधों के दूसरी बार गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। सोमवार को गांधीसागर से 3 छोटे गेट खोलकर 58 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। राणा प्रताप सागर बांध के 2 गेट खोलकर 66598 क्यूसेक, जवाहर सागर बांध के 4 गेट खोलकर 69614 क्यूसेक, कोटा बैराज के 6 गेट खोलकर 77059 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। गांधी सागर बांध में 64549 क्यूसेक, राणा प्रताप सागर बांध में 64359 क्यूसेक, जवाहर सागर बांध में 75498 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। इससे पहले 17 सितम्बर को चम्बल के चारों बांधों के गेट खोले गए थे। यह तीन दिन तक खुले रहे थे।
चंबल के बांधों का जलस्तर
सोमवार शाम 6 बजे गांधी सागर बांध का जलस्तर अपनी पूर्ण भराव क्षमता 1312 फीट के मुकाबले 1311.05 फीट दर्ज किया गया। राणा प्रताप सागर बांध का जलस्तर अपनी पूर्ण भराव क्षमता 1157.50 फीट के मुकाबले 1156.89 फीट मापा गया। जवाहर सागर बांध का जलस्तर 980 फीट के मुकाबले 976.30 फीट दर्ज किया गया। कोटा बैराज का लेवल 853.30 फीट तक पहुंच गया।