
कोटा. हाड़ौती गौ-सेवा संस्थान और योग सेवा संस्थान समिति ने मार्च माह से संभाग की गौशालाओं को बढ़ी हुई विद्युत दरों से बिल भेजने पर विरोध जताया है। संस्थाओं का कहना है कि गौ सरंक्षण के लिए सरकार ने गौपालन मंत्रालय का संरक्षण किया है लेकिन अब बिजली की दरें बढ़ाकर सरकार गौ कल्याण के खिलाफ काम कर रही है। राज्य में रजिस्टर्ड गौशालाओं को फरवरी तक घरेलू दर से आधी दरों पर बिल दिए जा रहे थे लेकिन मार्च ने इन्हें दोगूना कर दिया है। ऐसे में गौशालाओं की आर्थिक स्थिति खराब हो जाएगी।
कपिल भोला ने बताया कि हाल ही सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी पर गौ-सरचार्ज में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। गौशालाओं का संचालन दानदाताओं और सरकारी सहायता से होता है, बावजूद गौशालाओं को मिल रही सहायता वापस लेना गलत कदम है। टेरिफ में संशोधन के लिए संस्था द्वारा संभाग के मंत्रियों, विधायकों और जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
Updated on:
09 Jun 2020 12:51 am
Published on:
09 Jun 2020 12:30 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
