9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में अनूठी पहल : हार्ट अटैक में तुरंत मिले प्राथमिक उपचार, बांट रहे जीवन रक्षक किट, KIT में यह दवाइयां

कोविड के बाद हार्ट अटैक से बढ़े मृत्यु के मामले थामने के लिए कोटा में अनूठी पहल की गई है। हृदयाघात के दौरान तुरंत प्रारंभिक उपचार के लिए हार्टवाइज सोसायटी ने शहर में 30 हजार हार्ट अटैक जीवन रक्षक किट का वितरण शुरू किया है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

kamlesh sharma

Dec 15, 2024

heart attack first aid kit

कोटा। कोविड के बाद हार्ट अटैक से बढ़े मृत्यु के मामले थामने के लिए कोटा में अनूठी पहल की गई है। हृदयाघात के दौरान तुरंत प्रारंभिक उपचार के लिए हार्टवाइज सोसायटी ने शहर में 30 हजार हार्ट अटैक जीवन रक्षक किट का वितरण शुरू किया है।

शनिवार को जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने हार्टवाइज के संरक्षक डॉ. साकेत गोयल व टीम के साथ यह किट लांच किया। इसे सामाजिक, शैक्षणिक, अध्यात्मिक व व्यावसायिक संस्थाओं के माध्यम से शहर के 30 हजार परिवारों तक पहुंचाया जाएगा। इसके बाद जिला प्रशासन स्कूलों में हार्टवाइज के साथ मिलकर सीपीआर ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चलाएगा। संयोजक डॉ. गोयल ने बताया कि उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह पहल की गई है। दवाओं की समाप्ति तिथि के बाद इस किट को रिप्लेस भी किया जा सकेगा।

हर घर में होना चाहिए यह किट : कलक्टर

इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने कहा- मैं एक चिकित्सक भी हूं, इसलिए इस किट की उपयोगिता समझता हूं। जानकारी के अभाव में कई मौतें हो जाती हैं। हर घर में यह किट होना चाहिए। मेरा सुझाव है कि हर घर में एक निर्धारित स्थान भी होना चाहिए जहां किट मौजूद रहे और हर सदस्य को इसका पता हो।

यह भी पढ़ें : नाइट वॉक करते समय आया साइलेंट हार्ट अटैक, 27 साल के इंजीनियर की मौत, RAS की कर रहा था तैयारी

किट में यह दवाइयां

1.डिस्प्रिन : यह तेजी से अवशोषित होती है। प्लेटलेट एकत्रीकरण रोकती है। जर्नल ऑफ द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार, सीने में तेज दर्द के 4 घंटे में सेवन से यूएस की आबादी में सालाना 13 हजार लोगों की जान बच सकती है।

2.एटोरवास्टेटिन : कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण के बारे में जागरूकता बढ़ाने और हार्ट अटैक के शुरुआती दौर में इस दवा का महत्व।

  1. आइसॉर्डिल : हृदय में रक्त प्रवाह को बेहतर बनाकर सीने के दर्द से राहत देता है। इसे तभी दिया जाना चाहिए जब मरीज का बीपी सामान्य हो।

इन लक्षणों में जरा भी देरी ना करें…

सीने के बीच या बाईं ओर तेज दर्द या दबाव महसूस हो।

पीठ, गर्दन या जबड़े में दर्द।

जलन या भारीपन।

अचानक सांस लेने में परेशानी।

बिना किसी शारीरिक परिश्रम के ठंडा पसीना आना।

अचानक और अत्यधिक थकावट या कमजोरी।

(कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. साकेत गोयल के अनुसार, यह किट एक सामाजिक उद्देश्य का हिस्सा है, निर्णायक उपचार नहीं है।)