
नीट-यूजी 2022: एएफएमसी पुणे में छात्राओं की कटऑफ छात्रों से 4 प्रतिशत काफी अधिक
देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज पुणे की ओर से मेडिकल अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रम एमबीबीएस-2022 में प्रवेश के लिए कटऑफ मार्क्स व स्क्रीनिंग टेस्ट में सम्मिलित होने के लिए पात्र विद्यार्थियों की मेरिट सूचियां जारी कर दी गई हैं। इसमें एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के लिए छात्राओं के कटऑफ मार्क्स छात्रों के कटऑफ मार्क्स से 4 प्रतिशत अधिक है। छात्राओं के लिए नीट यूजी 2022 के कटऑफ मार्क्स 641/720 हैं। जबकि छात्रों के लिए कटऑफ मार्क्स 616 हैं। कटऑफ मार्क्स के यह उच्च मापदंड प्रदर्शित करते हैं कि एएफएमसी पुणे की एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के लिए कितनी उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा है।
एएफएमसी पुणे की ओर से स्क्रीनिंग टेस्ट में सम्मिलित होने वाले पात्र विद्यार्थियों की मेरिट सूचियाें में 346 छात्राएं व 1324 छात्र सम्मिलित हैं।एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए रिपोर्टिंग के लिए विद्यार्थियों को अलग-अलग समूहों में बांटा गया है। इन समूहों की रिपोर्टिंग तिथि व समय अलग-अलग है। प्रथम समूह की रिपोर्टिंग 26 अक्टूबर से है।
1670 विद्यार्थियों का होगा एप्टिट्यूड टेस्ट व इंटरव्यू
एएफएमसी पुणे के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की मेरिट सूची में सम्मिलित 1670 विद्यार्थियों को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आमंत्रित किया गया है। स्क्रीनिंग टेस्ट में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज, कंप्रीहेंशन, लॉजिक एंड रीजनींग का 80 अंकों का होगा। टेस्ट में कुल 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। मार्किंग पैटर्न 2/-0.5 का होगा। इसके बाद 50 अंकों का पर्सनल इंटरव्यू होगा। इसके बाद नीट यूजी: 2022 व स्क्रीनिंग टेस्ट के अंकों के योग के आधार पर फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी। फाइनल मेरिट के आधार पर ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
Published on:
25 Oct 2022 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
