
कोटा .
राजकीय कन्या कला महाविद्यालय की छात्राओं ने कॉलेज में प्राचार्य और ड्रॉइंग फेकल्टी की स्थाई नियुक्ति की मांग को प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर छात्रा प्रमुख हीना राठौड़ ने कहा कि पिछले दो माह से कला महाविद्यालय में प्राचार्य नहीं है, ड्रॉइंग शिक्षक भी नहीं। कॉलेज में करीब 400 छात्राएं हैं।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर पूजा कुमारी, कुसुम, अनीता कुमारी सहित कई छात्राएं मौजूद रही।
कोटा .
नवीन अंशदायी पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक महासंघ ने जिला कलक्ट्रेट पर धरना दिया। प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलक्टर को सरकार ने नाम ज्ञापन सौंपा।
धरने में महासंघ के प्रदेश प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा ने कहा कि सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए 'एनपीएस हटाओ, ओपीएस लाओÓ अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करनी चाहिए।
सरकार द्वारा कर्मचारी को एक मुश्त दी जाने वाली राशि बचेगी और राजकोष में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने शीघ्र ही मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
धरने को अखिल राजस्थान एकीकृत कर्मचारी महासंघ के संभागीय प्रभारी ईश्वर ङ्क्षसह, महासंघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत ङ्क्षसह सोढ़ी, अखिल राज्य शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिवराज गोचर ने भी सम्बोधित किया।
Updated on:
05 Jan 2018 04:12 pm
Published on:
05 Jan 2018 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
