18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उद्घाटन मैच  में गोवा विश्वविद्यालय की टीम विजय

खेल एवं युवा मामले विभाग के भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली की ओर से अखिल भारतीय राष्ट्रीय अंतर क्षेत्रीय विश्वविद्यालयी फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता की मेजबानी कोटा विश्वविद्यालय को दी है। आयोजन सचिव एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. विजय सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन नयापुरा िस्थत महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में 7 से 18 जनवरी तक किया जाएगा।      

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Jan 08, 2023

उद्घाटन मैच  में गोवा विश्वविद्यालय की टीम विजय

उद्घाटन मैच  में गोवा विश्वविद्यालय की टीम विजय

खेल एवं युवा मामले विभाग के भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली की ओर से अखिल भारतीय राष्ट्रीय अंतर क्षेत्रीय विश्वविद्यालयी फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता की मेजबानी कोटा विश्वविद्यालय को दी है। आयोजन सचिव एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. विजय सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन नयापुरा िस्थत महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में 7 से 18 जनवरी तक किया जाएगा। इसमें देश के सभी चार पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण क्षेत्रों के विश्वविद्यालयों की शीर्ष 16 टीमें भाग लेंगी। जिसमें लगभग 350 खिलाड़ी और 50 कोच मैनेजर शामिल होंगे। मौसम को देखते हुए शनिवार को एक मैच गोवा विश्वविद्यालय और कन्नूर युनिवर्सिटी की टीमों के बीच खेला गया। इसमें गोवा विश्वविद्यालय की टीम 2-1 से विजय हुई। मैच से पहले डीईओ मुख्यालय प्रदीप चौधरी ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया।कुलसचिव डॉ. आरके उपाध्याय ने बताया कि उद्घाटन समारोह रविवार को दोपहर 1 बजे होगा। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव होंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो नीलिमा सिंह करेंगी। अति विशिष्ट अतिथि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कैलाश सोडाणी और विशिष्ट अतिथि डॉ. एकता धारीवाल व प्रो. रीना दाधीच होंगे।