8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

किशोर सागर तालाब किनारे जगमगाएगा स्वर्णिम वैभव

केएसटी से देख सकेंगे शहर का विहंगम नजारा

Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Jan 17, 2023

कोटा. कोटा के किशोर सागर तालाब (केएसटी) की पाल पर जैसलमेर की स्थापत्य कला के बेजोड़ नमूने सालिम सिंह की हवेली के प्रतिरूप में बीकानेरी वैभव जगमगाने की तैयारी में हैं। सीवी गार्डन परिसर में बन रही हवेली का काम अंतिम चरण में हैं। पांच मंजिला हवेली बनकर करीब एक माह में बनकर तैयार हो जाएगी।

नगर विकास न्यास की ओर से करीब 7.35 करोड़ रुपए की लागत से इस हवेली को तैयार किया जा रहा है। हवेली को सीवी गार्डन परिसर में इस तरह बनाया जा रहा है कि इससे किशोर सागर, सेवन वंडर्स से लेकर, छत्र विलास, तालाब के आसपास के क्षेत्र के सौन्दर्य को निहारा जा सकेगा।

कोटा में दमकेगी बीकानेरी हवेली

हवेली के बनकर तैयार होने के बाद कोटा में जैसलमैर की स्थापत्य कला नजर आएगी। हवेली को बीकानेर के दो दर्जन से अधिक कारीगर आकार देने में जुटे है। इसके साथ ही कोटा के कलाकार भी उनके साथ इस हवेली को भव्य रूप देने में जुटे है। हवेली को खास बीकानेरी के पीले पत्थर से बनाया जा रहा है। इस पीले पत्थर पर बारीक नक्काशी, महराबें, झरोके और छतरियां इसके सौन्दर्य में चार चांद लगा देंगी। इसके अलावा शहर में राजस्थान की विभिन्न कलाएं भी अलग-अलग स्मारकों के रूप में देखने को मिलेगी। इसके तहत सीएडी सर्कल पर चित्तौड़ का विजय स्तंभ भी नजर आएगा और एयरोड्रम पर टॉवर्स ऑफ लिबर्टी के रूप में विभिन्न कलाओं का संगम देखने को मिलेगा, वहीं चंबल रिवर फ्रंट पर राज्य भर की स्थापत्य कला के नजारे देखने का मिलेंगे।

पर्यटकों के लिए लगेंगी लिफ्ट

हवेली के पांचवीं मंजिल का काम अंतिम चरण में जोर-शोर से चल रहा है। इसके अलावा हवेली के सभी तलों पर फिनिशिंग व नक्काशी का काम अंतिम चरण में है। पूरी हवेली इस पर इसकी शोभा को बढ़ाने के लिए पीले रंग से लाइटें लगाई जाएगी, जाे हवेली को स्वर्णिम आभा देंगी। इससे हवेली दूर से ही जगमगाती नजर आएगी। इसके अलावा पर्यटकों के लिए भवन में लिफ्ट का भी इंतजाम किया जाएगा, जिससे पर्यटकों को भवन के पांच मंजिल तक जाने में परेशानी न हो। हवेली के तैयार होते ही कोटावासियों समेत पर्यटकों को केएसटी पर हवेली के साथ व्यू प्वाइंट से नजारे देखने की भी सुविधा मिलेगी।

झरने, फव्वारे और लाइटिंग से लगेंगे चार चांद

हवेली के पिछले हिस्से में एक ट्रेक बनाकर फव्वारों व लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। फव्वारों और लाइटिंग के साथ ट्रेक पर बहने वाला झरना लोगों का मन मोह लेगा। इसके साथ ही हवेली के आसपास गार्डन व फूलवारी भी विकसित जाएगा।

नगर विकास न्यास के सचिव राजेश जोशी ने बताया कि किशोर सागर तालाब के किनारे पर विकसित की जा रही सालिम सिंह की हवेली का काम अंतिम चरण में है। शीघ्र ही कोटावासियों समेत पर्यटकों के लिए इसे खोल दिया जाएगा। इसे बीकानेर के कारीगरों ने बड़ी मेहनत से तैयार किया गया है। यह बीकानेरी वैभव को कोटा के धरातल पर जीवांत कर देगा। इससे पर्यटन क्षेत्र में कोटा में लाभ मिलेगा।