
File Photo
अभिषेक गुप्ता
Good News :कोटा के दो इंजीनियरिंग छात्रों नमन शर्मा और अभय मालव ने ऐसा डिवाइस बनाया है, जिससे एंबुलेंस में ही गंभीर रोगियों को ऑनलाइन इलाज मिल सकेगा। ‘लाइफ स्ट्रीम टेलीमेट्री’ डिवाइस एंबुलेंस और अस्पताल के बीच रियल टाइम डेटा ट्रांसफर करता है, जिससे एम्बुलेंस में मौजूद नर्सिंग स्टाफ डॉक्टर के ऑनलाइन परामर्श पर मरीज की जान बचा सकता है।
डिवाइस एंबुलेंस और अस्पताल के बीच संपर्क बनाए रखता है। इससे चोट या बीमारी की गंभीरता को देखते हुए मरीज के अस्पताल पहुंचने से पहले ही जरूरी तैयारी भी की जा सकेगी। इससे समय बचेगा और रोगी की जान भी। डिवाइस के सभी परीक्षण हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद अभी यह राजस्थान की एंबुलेंस में इस्तेमाल किया जा सकेगा। प्रयोग सफल रहा तो अन्य राज्यों में इसके इस्तेमाल की राह खुलेगी।
यह भी पढ़ें -
नमन ने बताया कि कई मामलों में एंबुलेंस और डॉक्टर के बीच संपर्क नहीं होने से गंभीर रोगियों की जान चली जाती है। ऐसे में विचार आया कि एंबुलेंस में ही इलाज कर रोगियों की जान बचाई जा सकती है। इसके बाद काम शुरू किया। जल्द ही व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो जाएगा।
लाइफ स्ट्रीम टेलीमेट्री डिवाइस इंश्योरेंस कंपनी को भी तुरंत सूचना देगा, जिससे इंश्योरेंस की प्रक्रिया भी सरल और शीघ्र होगी।
यह भी पढ़ें -
Published on:
10 Sept 2024 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
