Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबर, कोटा में टनल-1 की खुदाई का काम पूरा, जनवरी 2026 से सिर्फ 12 घंटे में होगा दिल्ली-मुम्बई का सफर

Delhi-Mumbai Expressway : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कोटा के मुकंदरा टाइगर रिजर्व की हिल्स के नीचे हो रही खुदाई में ड्रिलिंग मशीन ने दूसरा छोर ढूंढ लिया। आर-पार ड्रिलिंग पर ब्रेक थ्रू सेरेमनी मनाई गई। चेचट की ओर से खोदी जा रही टनल जून माह तक पूरी होगी। उसके बाद जनवरी से ट्रैफिक शुरू हो जाएगा। फिर दिल्ली मुम्बई का सफर सिर्फ 12 घंटे में पूरा हो जाएगा।

2 min read
Google source verification
Good News Kota Tunnel One Digging Work Complete Delhi-Mumbai Journey will take 12 Hours from January 2026

Delhi-Mumbai Expressway : चेचट (कोटा)। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व की पहाड़ी में बनाई जा रही सुरंग (टनल-वन) की ड्रिलिंग मशीन शुक्रवार को पहाड़ी को चीर कर पार हो गई। ऐसे में वहां अधिकारियों और कर्मचारियों ने ब्रेक-थ्रू सेरेमनी के रूप में खुशियां मनाई। दरा की इस पहाड़ी में 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर आने-जाने के दो अलग-अलग चार-चार लेन की टनल बनाई जा रही है। इसमें टनल-वन ड्रिलिंग में आर-पार हो गई। अब इसकी नियत आकार में खुदाई की जाएगी। इसके अलावा दूसरी टनल (टी-टू) का काम भी तेजी से चल रहा है। मार्च माह में इस टनल के लिए पहाड़ में आर-पार सुराख हो जाएगा।

सबसे चौड़ी टनल

इस टनल की कुल लंबाई 3.3 किमी और चौड़ाई 21 मीटर है। यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के ठीक पहले शुरू होकर रिजर्व के 500 मीटर बाद तक बनाई जा रही है। जिससे वन्यजीवों का प्राकृतिक आवास प्रभावित न हो। निर्माण में न्यू ऑस्ट्रेलियन टनल मेथड (एनएटीएम) का उपयोग किया जा रहा है।

साल के अंत तक पूरा होगा काम, जनवरी से शुरू होगा ट्रैफिक

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दरा की दोनों टनल का काम इस साल दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद अगले साल जनवरी माह तक यहां ट्रैफिक शुरू कर दिया जाएगा। इससे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर वाहन सीधे निकल सकेंगे। कोटा-झालावाड़ फोरलेन पर भी ट्रैफिक कम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें :Ajmer Crime : बुजुर्ग सास-ससुर और ननद पर बहू ने बरपाया कहर, हैवानियत देख ग्रामीणों को भी आ गया गुस्सा, जानें क्या है मामला

जून माह तक काम पूरा कर लिया जाएगा

दरा में 8 लेन की टनल-वन में ड्रिलिंग में सुरंग आर-पार हो गई। जून माह तक दोनों टनल आर-पार होने के बाद खुदाई का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। साल के अंत तक दोनों टनल का काम पूरा हो जाएगा। जनवरी में ट्रैफिक शुरू हो जाएगा।
अनूप सिंह, लाइजनिंग मैनेजर, डीबीएल

यह भी पढ़ें : रेलवे का तोहफा, होली-ग्रीष्मावकाश पर चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें कहां होगा ठहराव

वेंटिलेशन, फायर फाइटिंग की सुविधाएं

दरा की पहाड़ी में दोनों टनल की खुदाई का काम पूरा होने के बाद यहां टनल को पक्का करने का काम किया जाएगा। इसके बाद सड़क का निर्माण किया जाएगा। टनल में रोशनी के लिए अत्याधुनिक लाइटें लगाई जाएंगी। इसके अलावा आपातकालीन पिरिस्थतियों के लिए इसमें फायर फाइटिंग सिस्टम भी विकसित किया जाएगा। टनल की लंबाई 3.3 किलोमीटर है। ऐसे में इसमें वेंटिलेशन के लिए अत्याधुनिक सिस्टम विकसित किए जाएंगे।

साल 2025 के अंत तक पूरा होगा काम

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे हाईवे 1350 किलोमीटर लंबा है। पूरा होने पर दिल्ली से मुंबई जाने में 12 घंटे का समय लगेगा। कोटा में यह हाईवे, गोपालपुरा माता मंदिर से दिल्ली की ओर शुरू कर दिया गया है, तो कोटा जिले के चेचट से मुंबई की तरफ फिलहाल हाईवे पर वाहन चल रहे हैं। मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के पहाड़ी के नीचे होकर टनल के कंप्लीट हो जाने के बाद यह हाईवे कोटा जिले में सीधा दिल्ली-मुंबई से जुड़ जाएगा। साल 2025 के अंत तक टनल का काम पूरा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें :बीसलपुर बांध से आई बड़ी खुशखबरी, इन गर्मियों में नहीं होगी पानी की किल्लत, जानें क्या है मामला