
BIG NEWS: अंग्रेजी शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, इंटरव्यू में पास हुए तो मिलेगा यह सुनहरा मौका, तबीयत हो जाएगी खुश
बूंदी. फर्राटे से अंग्रेजी बोलने व लिखने वाले सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को अब अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाने का अवसर मिलेगा। इसके लिए उनको इंटरव्यू में पास होना पड़ेगा। प्रत्येक जिला मुख्यालय व अन्य स्थान पर संचालित महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न पदों में पदस्थापन के लिए माध्यमिक-प्रारंभिक शिक्षा के अधीन कार्यरत शिक्षकों के लिए 20 जून से साक्षात्कार होगा। इस संबध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार साक्षात्कार के लिए प्रदेश के प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक ही आवेदन कर सकते है। पदस्थापन के दौरान कोई प्रतिनियुक्ति भत्ता देय नहीं होगा। प्रधानाचार्य पद के लिए भी कोई भी अभ्यर्थी किसी भी जिले के लिए आवेदन कर सकता है। वहीं अध्यापक लेवल प्रथम व अध्यापक लेवल द्वितीय के लिए उसी जिले में कार्यरत अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। वरिष्ठ अध्यापकों के पद के लिए संबधित संयुक्त निदेशक कार्यालय के अधीन कार्यरत अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है। साक्षात्कार के लिए आवेदन का मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
इन पदों के लिए होगा साक्षात्कार
प्रधानाचार्य के लिए 20 जून को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में जयपुर, अजमेर, कोटा, पाली व उदयपुर मंडल तथा 21 जून को शेष मंडल के लिए साक्षात्कार होगा। इसी के साथ वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक लेवल द्वितीय, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, पुस्तकालाध्यक्ष, प्रयोगशाला सहायक, कम्प्यूटर शिक्षक, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक व सहायक कर्मचारी के लिए 26 व 27 जून को संबधित जिला मुख्यालय पर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में साक्षात्कार होगा।
तो मिलेगा मौका
साक्षात्कार के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। इसमें अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के अंग्रेजी बोलने व लिखने की जानकारी को परखा जाएगा। इसमें पास होने वाले शिक्षकों को ही अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ाने का अवसर मिलेगा।
महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाने के लिए शिक्षकों का साक्षात्कार होगा। जो शिक्षक अंग्रेजी बोलने व लिखने में सक्षम होगा उन्हीं को स्कूल में पढ़ाने का अवसर मिलेगा।
तेजकंवर, जिला शिक्षा अधिकारी (मा.), बूंदी
Published on:
20 Jun 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
