26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के सभी जिलों में खोले इंग्लिश मीडियम स्कूल, 8वीं तक की पढ़ाई बिलकुल फ्री

अब अभिभावकों को अंग्रेजी के निजी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए मोटी फीस व किताबों के लिए भारी भरकम राशि खर्च नहीं करनी पड़ेगी

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jun 20, 2019

English Medium School Open

कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के सभी जिलों में खोले इंग्लिश मीडियम स्कूल, 8वीं तक की पढ़ाई बिलकुल फ्री

कोटा. अब अभिभावकों को अंग्रेजी के निजी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए मोटी फीस व किताबों के लिए भारी भरकम राशि खर्च नहीं करनी पड़ेगी। राज्य सरकार ने प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किया है। जिनमें दाखिले की शुरुआत भी हो चुकी है। कोटा में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मल्टीपरपज में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी। इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसकी अंतिम तिथि 27 जून है। विद्यार्थी शाला समय में एडमिशन फार्म स्कूल से प्राप्त कर वांछित दस्तावेज सहित जमा करा सकते हैं। सीटों से ज्यादा आवेदन आने पर लॉटरी के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।

Read More: बड़ी खबर: बेरोजगारी भत्ते पर राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, महिलाओं को दिया एक और तोहफा

निदेशालय से जारी गाइड लाइन के मुताबिक इस सत्र में कक्षा प्रथम से आठवीं तक प्रवेश दिए जाएंगे। अलग-अलग सत्रों में संकायों बढ़ाएंगे जाएंगे। स्कूल 12वीं तक अंग्रेजी माध्यम में संचालित होगा। उक्त विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी यदि अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें नजदीक के हिन्दी माध्यम विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाएगा। अंग्रेजी माध्यम के इच्छुक विद्यार्थी उसी विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है। आरटीई के मानकों के अनुरुप स्कूल में सेक्शन निर्धारित किए जाएंगे। कक्षा प्रथम से पांचवीं तक 30, छठी से आठवीं तक 35 तथा 9वीं से 12वीं तक कक्षा में 60 विद्यार्थी प्रति सेक्शन निर्धारित किए गए हैं।

BIG News: चालान से बचने के लिए बाइक सवार ने ट्रैफिक कांस्टेबल को मारी जोरदार टक्कर, हाथ तोड़ हुए फरार

स्मार्ट क्लास होगी
इन स्कूलों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को अन्य राजकीय विद्यालयों की तरह ही सरकार नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें भी देगी। स्कूलों की संबद्धता माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से रहेगी। स्कूल में कम्प्यूटर लैब, इंटरनेट कनेक्टिविटी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। कक्षा शिक्षण में आईसीटी व स्मार्ट क्लास का उपयोग भी किया जाएगा। विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति पूर्व में पंजीकृत समिति ही रहेगी। आवश्यकतानुसार पुनर्गठन किया जा सकेगा।

Weather Alert : राजस्थान में मानसून की जबरदस्त दस्तक: हाड़ौती में 13 घंटे से झमाझम बारिश

18 शिक्षक और 5 गैर शैक्षिक स्टाफ होगा
अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में कुल 18 शिक्षक और पांच गैर शैक्षिक स्टाफ होगा। इनमें एक प्रधानाचार्य, 5 लेवल प्रथम के अध्यापक, 2 लेवल द्वितीय के अध्यापक, 6 वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय और एक-एक वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष, प्रयोगशाला सहायक व कम्प्यूटर शिक्षक शामिल है।

Read More: एक फोन की घंटी से हिल गया था बिरला का पूरा परिवार, ट्रेन की 72 सीटें और दिल्ली की 16 होटलें करवाई थी बुक

ज्यादा आवेदन पर निकलेगी लॉटरी
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम मल्टीपरज स्कूल में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा आवेदन पर लॉटरी निकाली जाएगी। साथ ही प्रधानाचार्य व शिक्षकों के वाक इन इंटरव्यू भी शुरू हो चुके हैं। जल्द ही शिक्षक भी नए लगाए जाएंगे।
गंगाधर मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक मुख्यालय


अगले वर्ष से ब्लॉक स्तर पर भी खुलेंगे
इस साल जिला मुख्यालय पर अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खुलने के बाद अगले सत्र से ब्लॉक स्तर पर भी एक अंग्रेजी माध्यम का स्कूल खोला जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। इन स्कूलों में विवेकानंद मॉडल स्कूल की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई करवाई जाएगी।
रणवीर सिंह, विशेषाधिकारी, शिक्षा जयपुर