
Coronavirus : लॉकडाउन में अब बिना आईडी प्रूफ के घर से बाहर कदम रखा तो खैर नहीं...
सुल्तानपुर. (कोटा). कोरोना संक्रमण के चलते बेवजह लोगों की आवाजाही रोकने को लेकर पुलिस और प्रशासन ने कड़े आदेश निकाले हैं। यहां कस्बे में लोग मेडिकल व अस्पताल के साथ किराने की दुकान के बहारे सड़कों पर बेवजह घूमते रहते हैं। ऐसे मे आवश्यक सेवा की खरीदारी के लिए निकलने वाले लोगों को अपने साथ एक आईडी प्रूफ रखना अनिवार्य है। इस बीच शनिवार को नाकाबंदी में पुलिस जवानों ने प्रत्येक वाहनचालक से पूछताछ की। दीगोद में एचएचओ नंद सिंह के नेतृत्व में लापरवाह वाहन चालकों के चालान काटे गए।
Read More: कोरोना कहर: भूख और डर के बीच दो रोटी के सहारे युवक ने तय किया 80 किमी का सफार, पढि़ए खौफनाक वो 'डेढ़ दिन'
होगी आईडी चेक
नायब तहसीलदारभरत यादव ने घर से बाहर घूम रहे लोगों की आईडी चेक की जाएगी। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नही करने पर भी कार्रवाई की जाएगी।
सभी अनुमति निरस्त
उपखंड अधिकारी जबर सिंह ने क्षेत्र से अपडाउन करने वाले सभी कार्मिकों को हेडक्वार्टर पर ही रहने के निर्देश दिए हैं। कोटा तथा जिले के बाहर की सभी अनुमति निरस्त कर दी गई है। झोलाझाप चिकित्सकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Read More: खुशखबरी: कोटा में आज यहां लगेगी 'फुल बॉडी सेनेटाइजर मशीन', जानिए, कैसे सेनेटाइज होगा पूरा शरीर
17 लोगों की स्क्रीनिंग
चिकित्सा विभाग की रेपिड रेस्पोंस टीम ने शनिवार को भी गांवों में बाहर से आए कुल 17 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की। इनमें से 15 को संक्रमित स्थानों से आने के कारण होम आइसोलेट कर दिया गया है। जालिमपुरा में टीम ने स्क्रीनिंग कर कोरोना से बचाव के उपचार बताए।
अधिक दाम वसूलने पर दुकान सीज
कस्बे में लॉकडाउन में लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे दुकानदारों पर प्रशासन ने अब नकेल कसने का कार्य शुरू कर दिया है। शनिवार को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामग्री बेचते हुए चौथ माता मन्दिर मार्ग पर एक दुकान को प्रशासन ने सीज कर दिया। शिकायत मिलने पर दोपहर सवा 12 बजे महावीर किराना स्टोर की जांच करवाई तो निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामग्री बेचना पाया। नायब तहसीलदार भरत यादव व सीआई छोटूलाल मीणा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और शिकायत की जांच की। यहां दुकानदार द्वारा दुकान के बाहर रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं की हुई थी। शिकायत सही पाने पर दुकानदार रामस्वरूप व उसके बेटे लोकेश को पाबंद करते हुए दुकान को सीज कर दिया गया।
Published on:
12 Apr 2020 02:27 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
