28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Greenothon: जनप्रतिनिधियों ने किया पौधारोपण का आगाज, चम्बल औद्योगिक क्षेत्र होगा हरा-भरा

कोटा. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत गुरुवार को लघु उद्योग काउंसिल की ओर से चम्बल औद्योगिक क्षेत्र में पौधारोपण किया गया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Aug 17, 2017

Greenothon: Tree Plantation Campaign By Rajasthan Patrika

कोटा. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत गुरुवार को लघु उद्योग काउंसिल की ओर से चम्बल औद्योगिक क्षेत्र में पौधारोपण किया गया।

कोटा. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत गुरुवार को लघु उद्योग काउंसिल की ओर से चम्बल औद्योगिक क्षेत्र में पौधारोपण किया गया। समारोह में शहर के कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, सामाजिक, व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान सभी ने यहां पौधे लगाए। साथ ही क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों के संचालकों को पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी।

लघु उद्योग काउंसिल के अध्यक्ष एलसी बाहेती ने कहा कि संस्था द्वारा क्षेत्र में हर साल पौधारोपण किया जाता है। इस साल चम्बल औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख मार्ग, सड़कों पर पौधापोरण किया जाएगा। महासचिव के बी नंदवाना ने कहा कि शहरवासी प्रकृति को सहेजने के लिए जागरूक हो रहे हैं। नगर निगम, यूआईटी, कोचिंग संस्थान, सामाजिक संस्थाए, व्यापारिक, औद्योगिक संस्थाए शहर को हराभरा बनाने में जुटी हुई है। इससे कोटा शहर में बढ़ रहे प्रदूषण पर कुछ हद तक अंकुश लगेगा।

Read More:

कोटा में पहली बार आयोजित हुआ आईटी प्रतिभाओ का महाकुम्भ - डिजि फेस्ट

समारोह में कोटा व्यापार महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष बृजमोहन मालवीय, भाजपा के शहर इकाई के मंत्री राजेंद्र अग्रवाल, गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी जीटी पटेल, गुजराती समाज अध्यक्ष निलेश पटेल, अर्थशास्त्री डॉ. गोपाल सिंह, समाजसेविका गीता दाधीच, आरके भाटिया, टीसी मेहता, कर्नल आरएम जैन, विजय पटेल, अजय तोतला, अशोक पटेल, प्रमोद जाजू, एससी गुप्ता, आरके टाक, केपी सिंह आदि ने पौधारोपण किया।


Read More:

राजधानी एक्सप्रेस के आठ कोचों से 15 लाख की चोरी

स्मार्ट सिटी के साथ ही बना रहे ग्रीन सिटी

समारोह में महापौर महेश विजय ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर को ग्रीन सिटी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। निगम प्रशासन द्वारा विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से शहर में पौधारोपण किया जा रहा है। निगम प्रशासन ने शहर में पौधारोपण के लिए संवेदक नियुक्त किया है। जो पौधे लगाने के साथ तीन साल तक उनकी देखभाल करेगा। उसके बाद ही उसे भुगतान किया जाएगा।


Read More:

राजस्थानी फिल्मो की अपार सम्भावनाये,लेकिन साधन नहीं हैं

जगह तो बताएं, हम लगाएंगे पौधे

यूआईटी अध्यक्ष रामकुमार मेहता ने कहा कि हमने शहरवासियों से अपील की है कि वे सरकारी जमीन बताएं, जहां पौधे लगाए जा सकते हैं। मेहता ने औद्योगिक क्षेत्र की डीसीएम रोड से कैथून रोड तक की प्रमुख सड़कों के दोनों और पौधारोपण का आश्वासन दिया।

हर इंसान दे शहर को खिलता हुआ पौधा

दि एसएसआई एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भाटिया ने कहा कि हमें पेड़-पौधों को बचाने की जरूरत है। संभव हो सके तो हर व्यक्ति शहर को एक खिलता हुआ पौधा दें। बच्चों की तरह उसका पालन-पोषण करें। फूल, पत्ते, पेड़ों को नहीं काटे। किसी का स्वागत करना होतो फूल माला की जगह मोतियों की माला पहनाए। शहर स्वच्छ, सुंदर बनेगा। ताजा प्राणवायु मिलेगी।

Story Loader