
कोटा. दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप कोटा मेन की ओर से शनिवार को आरकेपुरम में स्थित मुनि सुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के पास पौधारोपण किया गया।
कोटा.
शहर को हरा-भरा बनाने के संकल्प तथा पर्यावरण के संरक्षण के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए शुक्रवार को बंसल क्लासेस की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बंसल क्लासेस के मैनेजमेंट तथा स्टूडेंट्स ने पौधारोपण अभियान के प्रथम चरण में 200 पौधे लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया।
बंसल क्लासेस के एकेडमिक डायरेक्टर समीर बंसल ने बताया कि महिमा कोम्पटेक परिसर में आयोजित पौधारोपण अभियान की शुरूआत बंसल क्लासेस के संस्थापक वी.के. बंसल ने पौधारोपण से की। उनके साथ निदेशक नीलम बंसल, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अमरीश कुमार तिवारी, ओएसडी संदीप पाडिया, बंसल क्लासेस के सभी विभागों के अधिकारियों, फिजिक्स, कैमिस्ट्री एवं मैथ्स के एचओडी तथा विद्यार्थियों ने भी पौधारोपण किया।
Read More:
इस अवसर पर बंसल क्लासेस के संस्थापक वी.के. बंसल ने कहा कि सिर्फ पौधे रोपने से हमारा काम पूरा नहीं हुआ है। बल्कि पौधा रोप कर हमने स्वयं पर एक दायित्व लिया है कि हम इस पौधे की रक्षा करेंगे और पेड़ बनने तक इसकी सेवा करेंगे। पृथ्वी व जलवायु के हालात को देखते हुए हम सभी को यह प्रण करना चाहिए कि हम और अधिक पौधे लगाएंगे तथा अन्य लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
निदेशक नीलम बंसल ने कहा कि पौधे लगाना तथा उनका संरक्षण करना आज हमारा नैतिक दायित्व बन गया है। आज तक मानव जाति पृथ्वी से सिर्फ ग्रहण करती आई है, लेकिन अब पृथ्वी को देने का समय आ गया है। हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना होगा तभी हम पृथ्वी और अंतत: स्वयं की रक्षा कर पाएंगे।
Read More:
एकेडमिक डायरेक्टर समीर बंसल ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने लगाए पौधे की देखभाल करें एवं रोज उसको पानी दें। प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के बाद जब वह किसी उच्च शिक्षण संस्थान में पढऩे चले जाएंगे तब भी यह पौधा उनका जुड़ाव कोटा से बनाए रखेगा। यह शहर विद्यार्थियों के लिए जितना करता है, उसके रिटर्न गिफ्ट में पौधा सबसे उपयुक्त वस्तु है।
सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अमरीश कुमार तिवारी ने बताया कि प्रथम चरण में 200 पौधे लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरूआत की गई है। निकट भविष्य में वृहद पौधारोपण के कई अन्य कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। बंसल क्लासेस शहर को हरा-भरा बनाने के संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध है। संस्थान से जुड़ा प्रत्येक अधिकारी, फैकल्टी और विद्यार्थी इसमें सक्रिय योगदान देगा।
Read More:
दो विद्यालयों को सौंपे ट्री गार्ड
ओएसडी संदीप पाडिया ने बताया कि इस अवसर पर श्रीनाथपुरम सेक्टर सी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा धाकडख़ेड़ी स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यपकों को ट्री गार्ड भी सौंपे गए।
पेड़ बनने तक करेंगे देखभाल
कोटा. दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप कोटा मेन की ओर से शनिवार को आरकेपुरम में स्थित मुनि सुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के पास पौधारोपण किया गया। इस मौके पर त्रिकाल चौबीसी मंदिर के आसपास पौधे लगाए गए। पर्यावरण प्रेमियों ने इन पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया। प्रत्येक पौधे को एक व्यक्ति संभालेगा और इनके बड़े होने तक देखभाल करेगा।
मुख्य अतिथि सांसद ओम बिरला थे। उन्होंने कहा कि पौधे लगाना आसान है। इनके प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना मुश्किल होता है, इसलिए पौधे लगाने के साथ इनकी देखरेख की जिम्मेदारी तय करें। पर्यावरण प्रेमियों ने विश्वास दिलाया कि वे पौधों के बड़े होने तक देखभाल करेंगे। कार्यक्रम में महापौर महेश विजय भी मौजूद रहे। ग्रुप अध्यक्ष चेतन जैन बगडा ने बताया कि मंदिर समिति के सहयोग से मंदिर के आसपास फूल व छायादार करीब 30 पौधे लगाए हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष ललित हरसौरा, पवन पाटौदी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Published on:
19 Aug 2017 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
