
कोटा. राजस्थान पत्रिका के हरियालो राजस्थान के तहत रविवार को लघु औद्योगिक क्षेत्र में जिला उद्योग केन्द्र के पास 51 पौधे लगाए।
कोटा . कार्यक्रम में उप महापौर सुनीता व्यास ने शीशम का पौधा रोपकर शुरुआत की। इसके बाद विभिन्न संगठनों के लोगों ने पौधे लगाए। इस जगह पर अतिक्रमण की भरमार थी। पत्रिका की पहल पर उप महापौर ने इस जगह को क्लीन-ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित करने की घोषणा की। उप महापौर ने कहा कि इस औद्योगिक क्षेत्र में तीन ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी। राउण्ड टेबल इण्डिया की ब्रांच कोटा राउण्ड टेबल -281 ने पौधों के सार संभाल का जिम्मा लिया। पूरी क्लीन बेल्ट पर फेसिंग की गई है ताकि पौधे विकसित हो सके। साथ ही इनके लिए पानी की भी व्यवस्था की गई।
पहले एेसे थे हालात
स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज एरिया पत्रिका रोड पर संस्था ने राजस्थान पत्रिका के हरियालो राजस्थान अभियान के तहत एसबीआई बैंक के सामने पौधारोपण किया। यहां वर्षों से गंदगी व कीचड़ फैला हुआ था। आवारा मवेशियों का भी जमावड़ा रहता था। वहीं कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। इस पर पौधारोपण से पहले संस्था ने अन्य सहयोगियों की मदद से यहां सफाई करा तारबंदी करवाई गई ताकि पौधों को आवारा मवेशी नुकसान नहीं पहुंचा सके।
फुलवारी लगाएंगे, फुटपाथ बनाएंगे
उप महापौर व स्थानीय पार्षद सुनीता व्यास ने कहा कि पत्रिका ने शहर को हरा-भरा करने की जो पहल की है, वह सराहनीय है। इसके तहत यह हरितिमा पट्टी विकसित की जा रही है। पौधे लगाने के साथ समूचे स्थान को समतल किया जाएगा और खाली जगह पर फुलवारी व दूब लगाई जाएगी। आसपास के लोग यहां घूमने के लिए आ सके। इसके लिए फुटपाथ भी बनाया जाएगा। साथ ही बैठने के लिए बेंच भी लगाई जाएगी।
इनकी रही भागीदारी
एससी मोर्चा के प्रदेश मंत्री कृष्णमुरारी सामरिया, जगदीश मोहिल, गिरिराज महावर, मीना प्रजापति, निगम के कर्मचारी मुकेश बोहरा, कोटा राउण्ड टेबल -281 के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, संरक्षक मुदित गोयल व सारांश मित्तल , लॉयंस क्लब कोटा शक्ति की विनिता राठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Updated on:
03 Sept 2017 07:57 pm
Published on:
03 Sept 2017 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
