23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगे डांस कर रहे थे परिवारजन, पीछे घोड़ी पर बैठे दूल्हे को मारा चाक़ू, मच गई भगदड़; बिना दुल्हन के लौटी बारात

Kota News: दूल्हा घोड़ी से नीचे गिर पड़ा और खून से लथपथ हो गया। यह देख बारात में अफरा-तफरी मच गई। कुछ बाराती इस भगदड़ में घायल भी हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

May 03, 2025

Groom Stabbed In Kota Barat: कोटा जिले के देवली मांझी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात बारात में हुई चाकूबाजी के बाद दहशत का माहौल हो गया। दुल्हन के घर से महज 500 मीटर पहले घोड़ी पर दूल्हे पर एक अज्ञात युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई और कई बाराती घायल हो गए।

ये निकला पूरा मामला

दूल्हा लक्ष्मीनारायण बैरवा बूंदी जिले के इंद्रपुरिया गांव का निवासी था और उसकी शादी खातीखेड़ा गांव की मीनाक्षी से तय थी। देर रात जब बारात दुल्हन के घर की ओर बढ़ रही थी उस वक्त परिवारजन और दोस्त आगे डीजे पर नाचते हुए चल रहे थे और दूल्हा पीछे अकेला घोड़ी पर सवार था।

इसी दौरान अचानक पीछे से आए अज्ञात युवक ने दूल्हे पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए। जिससे दूल्हा घोड़ी से नीचे गिर पड़ा और खून से लथपथ हो गया। यह देख बारात में अफरा-तफरी मच गई। कुछ बाराती इस भगदड़ में घायल भी हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दूल्हे को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। थानाधिकारी सुरेश मीणा ने बताया कि हमलावर मौके से भाग निकला। जिसके बाद मामला दर्ज करके जांच की जा रही है और फिलहाल गांव के ही एक युवक पर संदेह जताया जा रहा है जो हमले के बाद से गायब है। जिसके बाद बाराती बिना दुल्हन के और शादी किए बेरंग लौटे और विवाह की सारी रस्में रद्द करनी पड़ीं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की ऐसी दीवानी बनी ये युवती की जापान की मायूमी से बन गई मधु, जबरदस्त वायरल हो गए घूमर वीडियो