
video: बिना चिकित्सक सलाह के स्ट्रेरायड युक्त दवा लेना पड़ा भारी, कूल्हे के दोनों जोड़ खराब
कोटा. बिना चिकित्सक की सलाह के स्ट्रेरायड युक्त दवा लेना एक युवती को भारी पड़ गया। ज्यादा स्ट्रेरायड लेने से उसके दोनों कूल्हे के जोड़ खराब हो गए। 20 वर्षीय संजय नगर निवासी अंजली प्रजापति ने बताया कि उसके शरीर पर दाद होने पर एक साल तक सीधे मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खाती रही। इससे चलने-फिरने, उठने-बैठने में तकलीफ हो गई। नवीन चिकित्सालय में दिखाया तो कूल्हे के दोनों जोड खराब होना पाया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में चिकित्सकों ने उसके कूल्हे के दोनों जोड़ों का ऑपरेशन किया। अस्पताल अधीक्षक एवं अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. आरपी मीणा ने बताया कि युवती ने बिना चिकित्सक सलाह के लंबे समय तक दाद के इलाज के लिए जो दवा ली, उसमें स्ट्रेराइड था। ज्यादा स्ट्रेरायड लेने से कूल्हे के ज्वाइंट खराब हो गए। उसका चिरंजीवी योजना में नि:शुल्क ऑपरेशन किया। चिकित्सकों के अनुसार, बिना चिकित्सक सलाह के दवा नहीं लें। यह कभी जान पर भी भारी पड़ सकती है। हमेशा चिकित्सकीय सलाह पर ही दवा लें। इससे समय पर इलाज मिलेगा और स्वस्थ्य भी हो सकेंगे।
Published on:
19 Apr 2023 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
