
हाड़ौती अंचल : इन्द्रगढ़, अयाना व मांगरोल में तेज बारिश
कोटा. हाड़ौती अंचल में सोमवार को मौसम में बदलाव रहा। बूंदी, बारां व कोटा जिले में कुछ गांवों में तेज बारिश हुई। झालावाड़ जिले में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। बूंदी जिले व खातौली में आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत हो गई।
भीमसागर बांध के कैचमेंट क्षेत्र में बारिश होने से सुबह एक गेट एक फीट खोलकर 900 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। रायपुर क्षेत्र में शाम साढ़े सात बजे करीब दस मिनट तेज बारिश हुई। बूंदी जिले के इन्द्रगढ़ क्षेत्र में एक घंटे तेज बारिश हुई। नदी-नालों में पानी की तेज आवक हुई।
इससे सूखती खरीफ की फसलों को जीवनदान मिला। बूंदी शहर में दोपहर बाद चली ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी। वहीं भण्डेड़ा क्षेत्र में सादेड़ा के बैरवा के झौपड़े में मकान के पिछवाड़े में बंधी गाय पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
कोटा जिले के खातौली क्षेत्र के तलाव गांव के समीप आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की मौत हो गई। बारां जिले में कई क्षेत्रों में बारिश हुई तो कई क्षेत्रों में सूखा रहा। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक जिले के मांगरोल उपखंड मुख्यालय पर 25 मिमी, बारां जिला मुख्यालय पर 4 मिमी बारिश दर्ज की गई। अन्ता क्षेत्र में बडग़ांव समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। शहर में सुबह धूप निकली, लेकिन दोपहर में बादल छा गए। करीब एक बजे बाद मेघ गर्जना के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया।
करीब एक घंटे से भी अधिक समय तक यहां रुक-रुक कर बारिश होती रही। शाम करीब पौने चार बजे बारिश का दौर तो थम गया, लेकिन लोगों को गर्मी व उमस से खासी राहत मिली। कोटा शहर में बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। ठंडी हवा चली। जिले के अयाना में आधा घंटे तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, कोटा में बारिश नहीं होने से अधिकतम पारा दो डिग्री उछलकर 33.9 व न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सिय रहा।
Published on:
13 Sept 2021 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
