17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

गांवों में बारिश संग गिरे ओले

मौसम: गर्मी में भी मौसम कूल-कूल, बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा

Google source verification

कोटा. जिल में जेठ माह में चल रहे नोतपा यानि भीषण गर्मी के दिनों में भी मौसम कूल-कूल हो रहा है। गर्मी में सर्दी का अहसास हो रहा है तो बारिश लोगों का पीछा नहीं छोड़ रही। रविवार को भी जिले के सांगोद सहित मोडक, चेचट आदि क्षेत्रों में सुबह करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इस दौरान कुछ देर चने के आकार के ओले भी गिरे। तेज ठंडी हवाओं से गर्मी में भी बारिश में भीगे लोगों के शरीर में कंपकंपी छूट गई। हालांकि बारिश के बाद दिनभर मौसम साफ रहा। धूप खिलने से उमस ने थोड़ा बहुत लोगों को सताया, लेकिन ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी। इससे पहले रविवार को सुबह से आसमान में काले बादलों का डेरा रहा। करीब दस बजे आसमान में काले बादलों के जमावड़े से एकाएक दिन में भी अंधेरा हो गया। वाहन चालकों को वाहनों की हैडलाइट जलाकर आवागमन करना पड़ा। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई जो आधे घंटे तक जारी रही। कुछ देर चने के आकार के ओले भी गिरे। तेज बारिश से खेत भी पानी में जलमग्न हो गए। नाले-नालियों में पानी की निकासी अवरूद्ध होने से सड़कों पर कई फीट पानी बहने लगा। बाजारों में भी सन्नाटा पसर गया। दोपहर बाद फिर धूप खिलने से बाजारों में लोगों की थोड़ी चहल पहल दिखी।