21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

29 सेंसर से फ्रांस और दिल्ली में 24 घंटे होगी कोटा हैंगिंग ब्रिज की निगरानी

नेशनल हाईवे ऑर्थोरिटी ऑफ इंडिया चंबल पर बने हैंगिंग ब्रिज (स्टे केबल ब्रिज) की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। इसके लिए हैंगिंग ब्रिज की सेंसर द्वारा 24 घंटे ऑनलाइन निगरानी की जाएगी।

2 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Jun 03, 2017

नेशनल हाईवे ऑर्थोरिटी ऑफ इंडिया चंबल पर बने हैंगिंग ब्रिज (स्टे केबल ब्रिज) की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। इसके लिए हैंगिंग ब्रिज की सेंसर द्वारा 24 घंटे ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनुपम गुप्ता ने बताया कि स्ट्रक्चर हेल्प मॉनिटरिंग सिस्टम से सौ साल तक होगी।

Read More: मास्टर प्लान, ग्रीन बेल्ट और तालाब का गला घोंट कर तन गई अनंतपुरा बस्ती

ब्रिज में 29 सेंसर लगाए हैं, जिन्हें वाईफाई की मदद से ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ा गया है। जिससे पुल के झुकाव, घुमाव, केबल और वायब्रेटिंग की रीडिंग और तकनीकी गड़बड़ी तुरंत पता चल सकेगी। ताकि समय रहते ठीक कराया जा सकेगा। हैंगिंग ब्रिज के सेंसर से यह मॉनिटरिंग कोटा के अलावा हैडक्वार्टर दिल्ली के साथ फ्रांस में भी होगी।

Read More: Video: आचार्य का विवादित बयान: नोटों पर गांधी का ही चित्र क्यों, प्रताप का क्यों नहीं

कोरियन कंपनी कर रही लोड टेस्टिंग

फिलहाल हैंगिंग ब्रिज की लोड टेस्टिंग सहित कई जांचें चल रही हैं। क्रांकीट से भरे डम्परों को ब्रिज के कई हिस्सों पर एक साथ रख परखा गया है। इस दौरान केबल, ब्रिज के झुकाव, घुमाव की जांच भी की गई है। निर्माण में लगी कंपनी हुंडई ब्रिज की जांच कोरिया की एचक्यू कंपनी के प्रतिनिधियों से करवा रही है।

Read More: Video: पूरी दुनिया में सिर्फ पांच व्यक्ति ही बना सकते हैं जीटीआर कार, जानिए कौन हैं वो...

इनकी रिपोर्ट के बाद हुंडई ब्रिज निर्माण पूरा होने का प्रमाण पत्र एनएचएआई को देगी। इसके बाद एनएचएआई की कंसल्टेंट कंपनी यूके की लुईस बर्जर ग्रुप इसकी जांच करेगा। उसकी रिपोर्ट पर एनएचएआई इस ब्रिज को हैण्डओवर लेगा। इसमें एक माह का समय लग सकता है। हुंडई ही इस ब्रिज की मेंटीनेंस का कार्य अगले छह साल तक देखेंगी।

चलते वाहन का वजन

एनएचएआई के प्रोजेक्ट निदेशक गुप्ता ने बताया कि ब्रिज से आेवरलोड व्हीकल नहीं गुजर सकेगा। वाहनों का चलते समय ही वजन वे इन मोशन सिस्टम से होगा। ब्रिज के दोनों हिस्सों पर बनने वाले टोल प्लाजा पर इन वाहनों को रोका जाएगा। चालक को संतुष्ठ करने के लिए टोल पर धर्मकांटा लगाया जाएगा।

Read More: तिरंगे के अपमान के मामले में दुकानदार को भेजा जेल

...तो घेराव करेंगे

हाड़ौती विकास मोर्चा के कार्यकर्ता हैंगिंग ब्रिज का लोड टेस्ट होने के तुरंत बाद चालू करने की मांग को लेकर 5 जून को एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर (पीडी) का घेराव करेंगे। मोर्चा के संभागीय संयोजक राजेन्द्र सांखला ने यह जानकारी दी।

दिखेगा इंडियन कल्चर, होगी मॉनिटरिंग

एनएचएआई के सीजीएम स्टेट मुकेश जैन ने बताया कि ब्रिज को भारतीय सभ्यता से जोडऩे की योजना है। भारतीय त्योहारों और गौरव दिवस पर लेजर लाइटिंग से हैंगिंग ब्रिज जगमगाया। इसमें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा, होली पर रंगों, दीपावली और अन्य त्यौहारों पर भी बदलाव होगा। ब्रिज पर सीसीटीवी से भी मॉनिटरिंग होगी। इसमें हाई फ्रिक्वेंसी के कैमरे लगाएं जाएंगे। ताकि ब्रिज पर किसी भी वाहन के रुकने पर तुंरत जानकारी मिल सके।

आमजन के लिए टेलीस्कोप की योजना

एनएचएआई ब्रिज की टीम कोरिया में एेसे ब्रिजों की सुरक्षा और देखरेख का काम देखकर आई है। साथ ही ब्रिज पर अनावश्यक लोगों की भीड़ होने से रोकना भी बड़ी चुनौती है। एेसे में ब्रिज के दोनों तरफ आमजन के लिए वाच टावर बनाए जाएंगे। जहां पर टेलीस्कोप भी स्थापित किए जाएंगे, ताकि आमजन वहां से ब्रिज देख सकें।

उद्घाटन में आ सकते हैं प्रधानमंत्री

इस ब्रिज की टेस्टिंग 30 जून तक चलने की संभावना है। इसके बाद हैंडओवर की प्रकिया शुरू होगी। ब्रिज के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

image