28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसों की भूख में हैड कांस्टेबल ने अपने ही एएसआई को लगाई 6 लाख की चपत

नौकरी पुलिस की, काम धोखाधड़ी का

2 min read
Google source verification
police

police

कोटा. पुलिस की नौकरी में वर्दी का रौब दिखाकर आमजन के साथ मारपीट और अभद्रता के कई मामले सामने आते रहे हैं। लेकिन, पुलिस की नौकरी के साथ प्रॉपर्टी का काम करने और अपने ही विभाग के एएसआई से धोखाधड़ी करने का एक मामला हाल ही सामने आया है। एक हैड कांस्टेबल ने अपने ही विभाग के एएसआई को जमीन दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपए हड़प लिए। एएसआई की रिपोर्ट पर पुलिस ने हैड कांस्टेबल समेत दो जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

BIG NEWS: 5 घंटे की मूसलाधार बारिश से गुंजाली नदी में आया उफान, रावतभाटा के 8 गांवों का टूटा सम्पर्क

पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में तैनात एएसआई महावीर नगर तृतीय निवासी कमलकिशोर गोस्वामी ने नयापुरा पुलिस को दो दिन पहले रिपोर्ट दी है। नयापुरा थानाधिकारी विजयशंकर शर्मा ने बताया कि कमल ने रिपोर्ट में कहा कि ग्रामीण पुलिस में तैनात हैड कांस्टेबल नानूराम जाट ने प्रॉपर्टी का काम करने वाले अपने साथी अमजद खान के साथ वर्ष 2015 में उनसे मुलाकात की। उन्हें रायपुरा फोरलेन पर विकास नगर में एक भूखंड दिखाया। उसे बेचने का सौदा किया। उसने 2015 से अलग-अलग तारीखों में करीब 6 लाख रुपए ले लिए, लेकिन अभी तक उन्हें भूखंड नहीं दिया। उससे जब रुपए देने को कहा तो वह बार-बार टाल रहा है। इस तरह से नानूराम ने अमजद के साथ मिलकर जमीन दिलाने के नाम पर उनसे 6 लाख रुपए हड़प लिए।

Read More:अफसरों के कान पर नहीं रेंगती जू , आवारा मवेशियों का आतंक बरकरार

दस्तावेज मांगे हैं
इधर, मामले की जांच कर रहे कलक्ट्रेट पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक देशराज ने बताया कि हैड कांस्टेबल व अमजद के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। अभी इस संबंध में दस्तावेज लिए जा रहे हैं। जांच में यदि मामला सही पाया गया तो गिरफ्तारी की जाएगी।

Read More:पीठ थपथपाने वाली शहर पुलिस पर लगी नाकामी की मोहर

पहले भी हुए मामले
गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जब एक पुलिसकर्मी ने भूखंड के नाम पर अपने ही विभाग के कई पुलिस कर्मियों से धोखाधड़ी की थी।

Read More:गांजा तस्कर महिला को अदालत ने सुनाई 4 साल कठोर कैद की सजा